25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री और अफसरों का दल सिंगापुर गया, भारतीय उच्चायुक्त ने अभी नहीं आने की दी थी सलाह

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सात अधिकारी और फिक्की व ईवाइ के एक-एक प्रतिनिधि का दल बुधवार शाम सिंगापुर के लिए रवाना हो गया. सरकार वहां निवेशकों को आमंत्रित करेगी. मुख्यमंत्री दो दिन निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. गुरुवार को रोड शो भी होगा. मुख्यमंत्री सहित पूरी टीम 24 दिसंबर को वापस लौट […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सात अधिकारी और फिक्की व ईवाइ के एक-एक प्रतिनिधि का दल बुधवार शाम सिंगापुर के लिए रवाना हो गया. सरकार वहां निवेशकों को आमंत्रित करेगी. मुख्यमंत्री दो दिन निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. गुरुवार को रोड शो भी होगा. मुख्यमंत्री सहित पूरी टीम 24 दिसंबर को वापस लौट जायेगी. हालांकि मुख्यमंत्री के सिंगापुर दौरे से पहले वहां के भारतीय उच्चायुक्त ने सरकार को छुट्टियों के मौसम में यात्रा का उद्देश्य पूरा नहीं होने की बात कही थी.विदेशी मामलों के मंत्रालय ने भी राज्य सरकार को अभी यात्रा नहीं करने का सुझाव दिया था.
मुख्यमंत्री और उनकी टीम की सिंगापुर यात्रा पहले 20-23 दिसंबर तक के लिए प्रस्तावित थी. इसकी सूचना सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग को दी गयी थी. इसके बाद सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था. लिखा था कि दौरे की पॉलिटिकल क्लियरेंस मिलने के साथ ही सारी व्यवस्था कर दी जायेगी.
उन्होंने यह भी लिखा था कि सिंगापुर में क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर सरकारी छुट्टियों का मौसम है. इस अवधि में सरकार के महत्वपूर्ण अधिकारी और व्यापार जगत के लोग छुट्टियों पर रहते हैं. यह एक संयोग ही है कि ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री की यात्रा प्रस्तावित है. इसलिए सिंगापुर में छुट्टियों के मौसम के मद्देनजर यात्रा के उद्देश्यों को ध्यान में रखना चाहिए.
कोलकाता के रास्ते गये
उच्चायुक्त ने अपने पत्र की प्रतिलिपि विदेश मंत्रालय को भी भेजी थी. उच्चायुक्त के पत्र के आलोक में विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को सिंगापुर की प्रस्तावित यात्रा जनवरी तक स्थगित करने का सुझाव दिया. इसके बाद सिंगापुर के लिए बुक कराये गये टिकटों को रद्द कर दिया गया. इसके बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर शाम को विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री व उनकी टीम को सिंगापुर यात्रा की अनुमति दे दी. पर तत्काल टिकटों की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया. टिकटों की व्यवस्था होने के बाद मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों का दल 21 की शाम रांची से कोलकाता रवाना हो गया. 22 दिसंबर की सुबह 4.45 बजे सभी सिंगापुर पहुंचेंगे.
सिंगापुर में प्रस्तावित कार्यक्रम
22 दिसंबर : 10से 11 बजे तक इंटरनेशनल इंटरप्राइजेज सिंगापुर के साथ बैठक
11 से दो बजे तक रोड शो, तीन से चार बजे तक इकोनाॅमिक डेवलपमेंट बोर्ड के साथ बैठक
23 दिसंबर : 10 से पांच बजे तक, सिंगापुर में इंडस्ट्रियल विजिट
शाम सात बजे से झारखंड, बिहार कम्युनिटी के साथ भोज
24 दिसंबर : शाम पांच बजे सिंगापुर से दिल्ली के लिए रवानगी
कौन-कौन गये सिंगापुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला बर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आरके श्रीवास्तव, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल व निजी सचिव अंजन सरकार, उद्योग निदेशक के रवि कुमार और फिक्की व ईवाइ के एक-एक प्रतिनिधि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें