Advertisement
खादी सरस मेला: खरीदारी के साथ लिया भजनों व गीतों का आनंद होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो…
रांची : खादी सरस मेला में बुधवार को गायक मधुसूदन गांगुली ने अपने गीतों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान उन्होंने कई भजन व गीत प्रस्तुत किये. होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो…सुना कर उन्होंने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी […]
रांची : खादी सरस मेला में बुधवार को गायक मधुसूदन गांगुली ने अपने गीतों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान उन्होंने कई भजन व गीत प्रस्तुत किये. होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो…सुना कर उन्होंने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी रेजी डुंगडुंग व रांची की रहनेवाली प्रसिद्ध कोरियोग्राफर अलिशा सिंह मौजूद थीं. मौके पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा अलिशा हमारे राज्य की बेटी है, जाे देश में अपना नाम रोशन कर रही हैं. आनेवाले समय में महेंद्र धोनी की तरह अलिशा सिंह से रांची की पहचान होगी.
जैप10 बैंड की प्रस्तुति रहा आकर्षण : खादी सरस मेला में जैप 10 बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. महिला बटालियन की पाइप बैंड की धुन से लोग मंत्रमुग्ध हो गये. धुन के माध्यम से लोगों संगीत से जोड़ने का प्रयास किया गया. महिला बटालियन ने स्लो मार्च, फास्ट मार्च आदि धुन प्रस्तुत किया.
अलिशा सिंह सम्मानित
खादी मेला में मुख्य आकर्षण केंद्र अलिशा सिंह रहीं. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया. अलिशा ने कहा कि उनका खादी मेला काफी लगाव रहा है. बचपन में यही से कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगे बढ़ी हूं. कार्यक्रम में कोरियोग्राफर अलिशा सिंह के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई थी. बच्चे व बड़े सभी अलिशा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लालायित दिखे.
खादी के स्टॉल पर जम कर हुई खरीदारी
रांची. खादी मेले में लगाये गये खादी के स्टॉल पर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने खादी के वस्त्रों की जम कर खरीदारी की. इसके अलावा मेला परिसर में लगाये गये स्टॉल में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ये रहे विजेता
मेला परिसर में बच्चों के लिए कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी व अंगरेजी में प्रसिद्ध हस्तियों की कमेंट्री या मिमिक्री करनी थी. इस कार्यक्रम में भृगु को प्रथम, विश्वजीत को द्वितीय व दानिश आलम को तीसरा स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement