28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ लेने के बाद निकला विजय जुलूस, खूब उड़े अबीर-गुलाल

रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव (विवि स्तरीय) की मतगणना 21 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई अौर डेढ घंटे के अंदर ही परिणाम जारी हो गया. परिणाम की घोषणा होते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व आजसू के विजयी उम्मीदवार व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. विवि परिसर में पहले से ही […]

रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव (विवि स्तरीय) की मतगणना 21 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई अौर डेढ घंटे के अंदर ही परिणाम जारी हो गया. परिणाम की घोषणा होते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व आजसू के विजयी उम्मीदवार व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. विवि परिसर में पहले से ही डीजे आदि की व्यवस्था की गयी थी. डीजे की धुन पर लड़के व लड़कियां जम कर नाचे. सभी विद्यार्थी अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को बधाई देने लगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्य सर पर भगवा पगड़ी तथा आजसू के सदस्य हरे व गुलाबी रंग के पगड़ी बांधे हुए थे. विद्यार्थी अपने-अपने दल व राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे. विजयी उम्मीदवार अपने से बड़ों के पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे थे. दोनों अोर से नारेबाजी भी हो रही थी.
नाच-गाना के बाद दोपहर तीन बजे कुलपति ने सभी विजयी उम्मीदवारों को सीनेट हॉल के समीप स्थित वॉलीबॉल स्टेडियम में शपथ दिलायी. हालांकि कई उम्मीदवार इतने नर्वस थे कि उन्हें शपथ लेने में दिक्कत हो रही थी. कुलपति ने विद्यार्थियों से कहा कि वे विवि के हित व छात्र हित में कार्य करें. विवि के नियम-परिनियम के तहत विवि को हर कार्य में सहयोग करें. कुलपति ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी विद्यार्थियों, छात्र संगठनों, विवि के रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, डॉ सीएसपी लुगून, डॉ आइके चौधरी, डॉ बीके सिन्हा, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ दिवाकर मिंज, डॉ अशोक कुमार चौधरी,डॉ संजय मिश्र, डॉ पीके झा, डॉ एके झा सहित इलेक्शन सेल के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता याज्ञवलक्य शुक्ल, अटल पांडेय ने इस जीत पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है.

वहीं आजसू के हरिश कुमार ने कहा है कि छात्र हित में यह विजय महत्वपूर्ण है. विवि के विकास में इन पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इधर, आदिवासी छात्र संघ के सुशील उरांव ने कहा है कि जीत किसी की भी हो, विवि व छात्र हित के लिए उनका संगठन हमेशा आगे रहेगा.

विवि परिसर से विजयी पांचों उम्मीदवार जिप्सी पर बैठकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. जिप्सी के पीछे काफी संख्या में विद्यार्थी चल रहे थे. यहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व आजसू के सदस्यों ने जम कर अबीर गुलाल उड़ाये. ढोल- ताशा व डीजे पर जम कर नाचे. आजसू के विजयी उम्मीदवार हरिश कुमार के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें