सूचना भवन सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया. इस दौरान कुल 10 शिकायतों की समीक्षा की गयी. देवघर जिले के सीताराम मंडल ने शिकायत की थी कि अप्रैल 2016 में कसैया पंचायत के पैक्स में 124 क्विंटल 50 किलो धान दिये जाने पर 10 क्विंटल धान की कटौती कर 114 क्विंटल 50 किलो धान का बिल बनाया गया. इसके बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया गया. इस मामले में जांच एवं कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट देने में लापरवाही बरतना जिला सहकारिता पदाधिकारी को महंगा पड़ा.
Advertisement
देवघर के जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कार्य में लापरवाही को लेकर देवघर के जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया है. श्री बर्णवाल ने जिले के नोडल पदाधिकारी से कहा कि जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज करते हुए उनसे पूछा जाये कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए […]
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कार्य में लापरवाही को लेकर देवघर के जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया है. श्री बर्णवाल ने जिले के नोडल पदाधिकारी से कहा कि जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज करते हुए उनसे पूछा जाये कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जाये.
पदाधिकारी जांच कर बतायें क्यों नहीं मिल रहा बच्चों को पोषाहार
गिरिडीह जिले में आंगनबाड़ी केंद्र, बड़ही टोला की सेविका द्वारा घर में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने और बच्चों को पोषाहार नहीं देने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया. श्री बर्णवाल ने जिले के पदाधिकारी से इसकी जांच कराने का निर्देश दिया. कृषि विभाग में माली के रूप में कार्यरत शेख शौकत अली की मौत के नौ साल बाद भी आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी नहीं दी गयी. श्री बर्णवाल ने कहा कि अनुकंपा पर नौकरी के लिए इतने वर्षों तक किसी को दौड़ाना ठीक नहीं है. 27 दिसंबर से पूर्व इस मामले को निष्पादित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement