24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षों में नींव मजबूत करने वाले फैसले लिये गये : मंत्री

रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने दो वर्षों के कार्यकाल में नींव को मजबूत करनेवाले कई अहम फैसले लिये हैं. इस दौरान पिछले 10 वर्षों से अधिक कार्य किया गया है. सरकार ने सड़क निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, औद्योगिक व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया है. […]

रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने दो वर्षों के कार्यकाल में नींव को मजबूत करनेवाले कई अहम फैसले लिये हैं. इस दौरान पिछले 10 वर्षों से अधिक कार्य किया गया है. सरकार ने सड़क निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, औद्योगिक व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया है.

महिलाओं के उत्थान के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, गरीबों के लिए आवास योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज वितरण एवं कृषि को उद्योग का दर्जा मान कर कई योजनाएं शुरू की है. श्री सिंह मंगलवार को चुटिया में भाजपा रांची महानगर की ओर से आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

सांसद राटहल चौधरी ने कहा कि सरकार ने विकास को लेकर ग्रामीण इलाकों में कई रचनात्मक कार्य किया है. मेयर आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम द्वारा शहर में प्रदान की गयी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा पांडेय, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र, नीरज पासवान, जर्नादन शाह ने भी विचार रखे़ कार्यक्रम का संचालन केके गुप्ता ने किया. मौके पर संजय जायसवाल, प्रेम सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, राजेश सिंह, मंजू चौधरी, सुजीत चौरसिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें