रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली में रहनेवाले बापी सरकार की हत्या उसकी पत्नी अपर्णा ने कर दी और वह फरार हो गयी. बताया जाता है कि नवीन साहू के मकान में बापी सरदार (28 वर्ष) पत्नी के साथ रहता था.
वह हरमू रोड स्थित एक टेंट हाउस में काम करता था. शनिवार की बापी की पत्नी को घर में ताला लगा कर कुछ लोगों ने जाते देखा था. सोमवार को कमरे से बदबू आने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर बापी का शव पड़ा हुआ था. वह पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना का रहनेवाला था. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान थे. पूरे चेहरे पर खून फैला हुआ था.
इधर, मृतक के साले (पहली पत्नी का भाई) पोबिर ने बताया कि पहली पत्नी संपा से उसके दो पुत्र है. एक साल पहले वह कमाने की बात कह रांची आया था. अर्पणा वहीं के दूसरे गांव की रहने वाली है. उससे शादी कर बापी रांची में रह रहा था. उसी महिला ने बापी की हत्या कर दी और फरार हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस बापी की पत्नी की तलाश में जुट गयी है.