रांची. कोयला अधिकारियों के सब्र का बांध टूटने लगा है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारी अब आंदोलन करने के मूड में हैं. इसकी तैयारी में अभी से एसोसिशन के लोग जुटते नजर आ रहे हैं.
आंदोलन की तैयारी को लेकर लेकर रविवार को एपेक्स बॉडी की बैठक होनेवाली है. यह बैठक सीएमपीडीआइ में होगी. इस संबंध में सीएमओएआइ, सीएमपीडीआइ के महासचिव एसके जायसवाल ने कहा कि अधिकारी 2007 से पीआरपी व न्यू पेंशन स्कीम को लेकर बात कर रहे हैं. इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.
बार-बार मंत्री और अधिकारियों से बात होती है, लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाता है. श्री जायसवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर अधिकारियों में काफी नाराजगी है. अधिकारी अब आंदोलन का मन बना रहे हैं. 23 फरवरी को होनेवाली एपेक्स बॉडी की बैठक में एसोसिएशन कोई कड़ा निर्णय ले सकता है. एसोशिएशन अपनी मांगों को लेकर गंभीर है.