24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर नुकसान को रोकने के लिए केंद्र उठाये कदम : राज्यपाल

नामकुम. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सोमवार को कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान शशिकांत पांडेय को सलामी देनेे नामकुम छावनी पहुंची. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यपाल ने मीडिया से कहा कि सीमा पर जो गतिविधियां चल रही हैं, उससे हमारे सैनिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. केंद्र सरकार को ऐसे […]

नामकुम. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सोमवार को कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान शशिकांत पांडेय को सलामी देनेे नामकुम छावनी पहुंची. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यपाल ने मीडिया से कहा कि सीमा पर जो गतिविधियां चल रही हैं, उससे हमारे सैनिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

केंद्र सरकार को ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि सैनिकों को कोई क्षति नहीं पहुंचे. उन्होंने शहीद शशिकांत के परिवार के साथ अपनी पूरी संवेदना जताते हुए इसे गर्व की बात भी बतायी. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए शहीद शशिकांत के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा.

इससे पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, रांची उपायुक्त मनोज कुमार, ब्रिगेडियर एस सोमाशंकर, कर्नल सिंधु सहित सेना के अधिकारी व जवान उपस्थित थे. नामकुम छावनी में श्रद्धांजलि के बाद शहीद शशिकांत के पार्थिव शरीर को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक आवास धनबाद रवाना कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें