24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटेक छात्रा हत्याकांड : तीन दिन बीत गये, नहीं मिले सुराग चार से पूछताछ

रांची : बूटी बस्ती में बीटेक छात्रा की गैंगरेप व हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिले. हालांकि कार्रवाई के नाम पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एसआइटी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ जानकारियां मिली है हालांकि […]

रांची : बूटी बस्ती में बीटेक छात्रा की गैंगरेप व हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिले. हालांकि कार्रवाई के नाम पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एसआइटी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ जानकारियां मिली है
हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में उक्त सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. अब तक कुल 17 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
इनमें से 13 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. वहीं दूसरी ओर घटना की जांच करने रविवार को डीजीपी डीके पांडेय, एफएसएल निदेशक के साथ बूटी बस्ती पहुंचे. उनके निर्देश पर एफएसएल की टीम ने दाेबारा घटनास्थल की जांच की. जांच के बाद डीजीपी ने एफएसएल निदेशक, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी व एसआइटी के अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है.
बूटी मोड़ में दुकानें बंद कराने का प्रयास
घटना के बाद मामले का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित कुछ युवकों ने रविवार को बूटी मोड़ की दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और युवकों को समझा- बुझा कर शांत कराया. इसके बाद उक्त युवक वहां से चले गये.
पुलिस आरोपियों के बारे में साक्ष्य जुटाने में जुटी है
डीजीपी पांडेय ने कहा कि घटना का अनुसंधान पुलिस सही दिशा में कर रही है. पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं की जांच कर आरोपियों के बारे में साक्ष्य एकत्रित कर रही है. जल्द ही दोषी गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास अस्थायी टीओपी बनाया गया है, ताकि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें