Advertisement
8836 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित : सीएम
राज्य सरकार ने छोटी-छोटी परियोजनाओं के जीर्णोद्धार करने का लिया है निर्णय रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को अपने आवास से बोकारो के चास प्रखंड में गवई बराज व धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड में खुदिया वीयर योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दास ने कहा […]
राज्य सरकार ने छोटी-छोटी परियोजनाओं के जीर्णोद्धार करने का लिया है निर्णय
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को अपने आवास से बोकारो के चास प्रखंड में गवई बराज व धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड में खुदिया वीयर योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया.
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दास ने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा वर्षों से लंबित योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार ने छोटी-छोटी परियोजनाओं के जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है. इन योजनाओं के पूरा होने से 8836 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी. इसका लाभ राज्य के किसानों को मिलेगा.
सीएम श्री दास ने कहा कि किसान सिंचाई की समस्या के कारण एक फसल के बाददूसरी फसल नहीं लगा पाते थे और रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों का रूख कर लेते थे. इन परियोजनाओं के पूरा होने से किसान अपने राज्य में ही कृषि क्षेत्र में नये रोजगार कर पायेंगे.
उन्हें रोजगार के लिए दूसरे राज्यों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा. गवई बराज से 54 गांवों की 4636 हेक्टेयर व खुदिया वीयर से 27 गांवों की 4200 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इससे लगभग दो लाख किसानों को लाभ होगा. परियोजना पर 200.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास स्थल पर जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी, विधायक फूलचंद मंडल, बिरंची नारायण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement