25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने मारा धावा, नदारद थे अफसर

रांची: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को अरगोड़ा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्हें कई गड़बड़ियां मिलीं. मंत्री दिन के 11.30 बजे अंचल कार्यालय पहुंचे, तो पाया कि अंचलाधिकारी वंदना भारती सहित अन्य दो कर्मचारी दफ्तर पहुंचे ही नहीं थे. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता […]

रांची: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को अरगोड़ा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्हें कई गड़बड़ियां मिलीं. मंत्री दिन के 11.30 बजे अंचल कार्यालय पहुंचे, तो पाया कि अंचलाधिकारी वंदना भारती सहित अन्य दो कर्मचारी दफ्तर पहुंचे ही नहीं थे. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया.

मंत्री ने कार्यालय में रखे दस्तावेजों की जांच की. उन्होंने पाया कि यहां दाखिल खारिज (म्यूटेशन) के कई मामले लंबित हैं. इस पर मंत्री ने विभागीय सचिव को तत्काल जांच का निर्देश दिया. गुरुवार को ही मंत्री ने जांच के लिए सचिव को लिखित पत्र भी भेज दिया है. इसके बाद श्री बाउरी ने अंचल कार्यालयों में चल रहे अॉनलाइन भूमि त्रुटि सुधार शिविर का भी मुआयना किया और शिविर में अब तक किये गये सुधारों की रिपोर्ट मांगी. निरीक्षण के बाद मंत्री अंचल कार्यालय के कामकाज से संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने यहां के विभिन्न मामलों की जांच का निर्देश दिया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने अंचलाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को सभी लंबित मामलों को ससमय निबटाने के निर्देश भी दिये.
अंचल कार्यालय के संबंध में लगातार म्यूटेशन में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. माैके पर जितनी भी गड़बड़ियां मिली, उन सभी की जांच का निर्देश संबंधित अफसरों को दिया गया है.
अमर बाउरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें