Advertisement
रजिस्ट्री ऑफिस में ई-पेमेंट गेटवे से करें भुगतान
रांची: नोटबंदी का असर रजिस्ट्री ऑफिस में भी देखने को मिल रहा है. यहां रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या घट गयी है, क्याेंकि रजिस्ट्री के दौरान पुराने नोट नहीं लिये जा रहे हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि या तो वे नये नोट दें या 100-100 के नोट दें. वैसे लोगों की सहूलियत […]
रांची: नोटबंदी का असर रजिस्ट्री ऑफिस में भी देखने को मिल रहा है. यहां रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या घट गयी है, क्याेंकि रजिस्ट्री के दौरान पुराने नोट नहीं लिये जा रहे हैं.
लोगों से कहा जा रहा है कि या तो वे नये नोट दें या 100-100 के नोट दें. वैसे लोगों की सहूलियत के लिए यहां ई-पेमेंट गेटवे का ऑप्शन रखा गया है, लेकिन जागरूकता न होने की वजह से ई-पेमेंट करने वालों की संख्या काफी कम है. जानकारी के अभाव में कई लोग तो बगैर रजिस्ट्री कराये भी लौट रहे हैं. फिलहाल, केवल शादी का निबंधन ही हो रहा है. हर दिन शादियों के लिए 20 से 30 निबंधन हो रहे हैं.
पिछले साल 41 प्रतिशत राजस्व मिला था सरकार को : नोटबंदी कारण रजिस्ट्री कार्यालय के माध्यम से इस बार अब तक सरकार को मात्र 20 प्रतिशत राजस्व ही हासिल हुआ है. जबकि, पिछले साल इन दो महीनों में सरकार को 41 प्रतिशत राजस्व मिला था. यानी, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सरकार को 21 प्रतिशत राजस्व की हानि हुई है. नवंबर से अब तक 745 दस्तावेज ही हुए हैं. जबकि, पिछले वर्ष नवंबर से दिसंबर मध्य तक 1108 दस्तावेज हुए थे. रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ लगी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement