पुलिस ने मामले की जांच के लिए बच्ची के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रिम्स में मेडिकल बोर्ड से कराया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. लिखित शिकायत के अनुसार एएसआरपी मुकेश ने अपनी पत्नी को डिलेवरी के लिए 14 दिसंबर को ऑर्किड अस्पताल में भरती कराया था. उसी दिन डॉ रेखा देबुका की निगरानी में संध्या शर्मा ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. गुरुवार को विजिट में आये डॉक्टरों ने भी बच्ची को स्वस्थ बताया था.
बच्ची को दूध पिलाने के लिए जब गुरुवार की सुबह 9.15 बजे उठाने की कोशिश की गयी, तब बच्ची की स्थिति ठीक नहीं थी. इस बात की सूचना तत्काल नर्स और डॉक्टरों को दी गयी. नर्स बच्ची को लेकर जांच के लिए चली गयी. इस दौरान डॉक्टरों ने लगातार यही बताया कि बच्ची स्वस्थ है. करीब 10.15 बजे नर्स ने बताया कि बच्ची की मौत हो गयी. एएसआरपी मुकेश को आशंका है कि ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है.
उन्होंने कहा कि मौत के करीब दो घंटे बाद उन्हें बच्ची को दिखाया गया. तब उन्होंने देखा कि बच्ची के शरीर पर कई जगह दाग थे. पूरे शरीर पर दाना निकला हुआ था और ओठ काला पड़ चुका था. मौत का कारण पूछने पर डॉक्टर कई तरह की बात बताने लगे. मामले में अस्पताल प्रबंधन ने किसी प्रकार की लापरवाही की बात से इनकार किया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इसके बाद पुलिस मामले में कार्रवाई के बिंदु पर निर्णय लेगी.