जांच में तीनों वाहन मवेशी लदे मिले. जब चालक से मवेशियों का कागजात मांगा गया, तो वह नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी व मवेशियों को बाहर निकाला गया. तीनों वाहन पर कुल 21 बैल व दो गाय लदे थे. जिनमें तीन बैल मर चुके थे. पुलिस ने मवेशियों को रांची गोशाला भेज दिया है. जब्त वाहनों का नंबर पिकअप वैन जेएच01बीएक्स-7783), जेएच 01बीएच-8097 व जेएच 01बीए-5732 है. पकड़े गये लोगों ने बताया कि जानवरों को रांची बूचड़खाना ले जाया जा रहा था. इन्हें बेड़ो व आसपास के गांवों से खरीदा गया था.
Advertisement
बेड़ो से खरीद कर बूचड़खाना ले जाया जा रहा था 20 मवेशी मुक्त, सात गिरफ्तार
पिस्कानगड़ी: नगड़ी पुलिस ने बुधवार की रात तीन पिकअप वाहन में लदे 23 मवेशियों को मुक्त कराया. साथ ही वाहन के साथ पकड़े गये सात लोगों को गोवंश तस्करी अधिनियम के आरोप में गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इनमें कुर्गी बेड़ो निवासी एजाज हुसैन, अब्दुल राजीक, दिनेश उरांव, नरकोपी के एकरामुल अंसारी, कमरूल […]
पिस्कानगड़ी: नगड़ी पुलिस ने बुधवार की रात तीन पिकअप वाहन में लदे 23 मवेशियों को मुक्त कराया. साथ ही वाहन के साथ पकड़े गये सात लोगों को गोवंश तस्करी अधिनियम के आरोप में गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इनमें कुर्गी बेड़ो निवासी एजाज हुसैन, अब्दुल राजीक, दिनेश उरांव, नरकोपी के एकरामुल अंसारी, कमरूल अंसारी, एकराजुल अंसारी व तिलकसूती इटकी के मनोज महली शामिल हैं.
तीन मवेशी मर चुके थे : पुलिस को मवेशियों के तस्करी की सूचना मिली थी. रात करीब 11 बजे जैसे ही तीनों पिकअप वाहन नगड़ी थाना के पास से गुजरे, पुलिस ने पीछा कर उन्हें पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement