25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैप-नौ में नियुक्ति रद्द होने पर अभ्यर्थी जुटे, बनायी रणनीति

रांची : जैप-नौ में नियुक्ति रद्द होने के बाद बेरोजगार अभ्यर्थी बुधवार को मोरहाबादी मैदान में जमा हुए और सरकार के खिलाफ मोरचा खोलने के लिए रणनीति बनायी़ यहां जुटे अभ्यर्थियों की संख्या सौ से ऊपर थी. इधर, अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेरने की जानकारी मिलने पर लालपुर पुलिस व पीसीआर वैन वहां पहुंची और […]

रांची : जैप-नौ में नियुक्ति रद्द होने के बाद बेरोजगार अभ्यर्थी बुधवार को मोरहाबादी मैदान में जमा हुए और सरकार के खिलाफ मोरचा खोलने के लिए रणनीति बनायी़ यहां जुटे अभ्यर्थियों की संख्या सौ से ऊपर थी. इधर, अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेरने की जानकारी मिलने पर लालपुर पुलिस व पीसीआर वैन वहां पहुंची और युवकों को वहां से हटाने का प्रयास किया.

जब युवकों ने बताया कि वे लोग मीटिंग कर रहे हैं, उसके बाद पुलिस वहां से हटी़ बताया जाता है कृष्णा रजक, शंभु पासवान सहित अन्य युवकों ने नियुक्ति रद्द होने के बाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है़ उसमें सरकार से जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है़ लेकिन सरकार जांच रिपोर्ट नहीं सौंप रही है़.

नियुक्ति रद्द होने से बेरोजगार हुए युवकों ने बताया कि जैप- नौ में 269 चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति विज्ञापन संख्या-01/2015 के आधार पर हुई थी़ बाद में इस नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगा कर इसे रद्द कर दिया गया़ बाद में जैप एडीजी द्वारा त्रिस्तरीय जांच करायी गयी, लेकिन जांच मेें अनियमितता की बात सामने नहीं आयी़ इसके बाद सरकार ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा भी जांच करायी़ लेकिन एसीबी की जांच में भी अनियमितता की बात सामने नहीं आयी़ फिर भी सरकार हटाये गये युवकों को बहाल नहीं कर रही है़ बताया जाता है कि नियुक्ति रद्द होने के बाद भी जैप-8 में चार अभ्यर्थी कार्य कर रहे है़ं सरकार उन्हें वेतन भी दे रही है़ युवकों का कहना है कि सरकार किस आधार पर उनसे काम ले रही है अौर वेतन दे रही है़ सरकार अपनी मंशा स्पष्ट करे़ अन्यथा नियुक्ति रद्द होने से बरोजगार युवक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें