लोगों के इस बेरुखी को देखते हुए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने निगम के टैक्स कलेक्टरों को आदेश दिया है कि वे मिशन मोड में शहर के 500 बड़े व्यवसायिक भवन का होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करें. निगम की योजना यह है कि बड़े व्यवसायिक भवनों के होल्डिंग किये जाने से शहरवासियों के बीच यह संदेश जायेगा कि नगर निगम केवल छोटे मकानें से ही टैक्स वसूलने की तैयारी में नहीं है. बल्कि बड़े लोगों से भी टैक्स वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
500 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का होल्डिंग करायेगा नगर निगम
रांची: नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत रांची नगर निगम शहर के प्रत्येक मकान को नये सिरे से होल्डिंग नंबर जारी कर रहा है. निगम के इस अभियान में लोगों की बेरुखी साफ दिखने को मिल रही है. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 35 दिनों में केवल 5600 लोगों ने ही होल्डिंग नंबर […]
रांची: नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत रांची नगर निगम शहर के प्रत्येक मकान को नये सिरे से होल्डिंग नंबर जारी कर रहा है. निगम के इस अभियान में लोगों की बेरुखी साफ दिखने को मिल रही है. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 35 दिनों में केवल 5600 लोगों ने ही होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन जमा किया है.
लोगों के इस बेरुखी को देखते हुए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने निगम के टैक्स कलेक्टरों को आदेश दिया है कि वे मिशन मोड में शहर के 500 बड़े व्यवसायिक भवन का होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करें. निगम की योजना यह है कि बड़े व्यवसायिक भवनों के होल्डिंग किये जाने से शहरवासियों के बीच यह संदेश जायेगा कि नगर निगम केवल छोटे मकानें से ही टैक्स वसूलने की तैयारी में नहीं है. बल्कि बड़े लोगों से भी टैक्स वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.
टीम गठित करने का निर्देश
बड़े भवनों के होल्डिंग टैक्स के निर्धारण में किसी तरह की परेशानी न आये, इसके लिए आयुक्त ने सात सदस्यों की टीम गठित करने का निर्देश दिया है. टीम के सदस्य आॅन स्पॉट जाकर भवन के मापी में संबंधित भवन मालिक का सहयोग करेंगे. टीम बतायेगी कि मापी कैसे करनी है. नगर आयुक्त ने 10 प्रचार रथ शहर में चलाने व 100 अतिरिक्त कर्मचारियों को होल्डिंग टैक्स के इस कैंप में लगाने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement