उक्त बातें नार्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक सी राम ने मंगलवार को एचइसी दौरे के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि एचइसी स्टीम लोकोमोटिव के उत्पादन-आपूर्ति की दिशा में सार्थक कार्य कर सकता है. श्री राम के साथ रेलवे की चार सदस्यीय टीम भी एचइसी के दौरे पर आयी है. रेलवे की टीम का स्वागत एचइसी में वित्त निदेशक एसके पटनायक ने किया.
प्लांटों के भ्रमण से पहले एचइसी मुख्यालय में एचइसी व एनएफअार के उच्च सदस्यीय दल के बीच तकनीकी क्षमता एवं अन्य मुद्दों पर वार्ता हुई. एचइसी द्वारा अपनी क्षमता व तकनीकी उपलब्धता पर पावर प्वाइंट के माध्यम से जानकारी दी गयी. रेलवे के अधिकारी ने भी अपनी प्रस्तुतीकरण दिया. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि रेलवे की टीम द्वारा एचइसी का भ्रमण विशेषत: नैरों गेज स्टीम लोकोमोटिव बॉयलर व अतिरिक्त कलपुर्जों का उत्पादन एवं आपूर्ति की संभावनाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया है. इसके अलावा रेलवे की आवश्यकता ब्रिज गर्डर, एलबीएच कोच, टॉवर कार आदि भी है. वार्ता के बाद रेलवे की टीम द्वारा तीनों प्लांटों का भ्रमण किया गया. एचइसी द्वारा भी रेलवे को आवश्यक कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए पूर्ण सहयोग देने की सहमति बनी.