Advertisement
पीएलएफआइ का झारखंड बंद आज, पुलिस अलर्ट
रांची: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पीएलएफआइ ने 14 दिसंबर को झारखंड बंद की घोषणा की है. मंगलवार को खूंटी के पंचघाघ मोड़ पर भी पीएलएफआइ का परचा मिला. जिसमें लिखा है कि सरकार सरकार सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन रद्द करे. वैसे आदिवासी विधायक, जो संशोधन का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें […]
रांची: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पीएलएफआइ ने 14 दिसंबर को झारखंड बंद की घोषणा की है. मंगलवार को खूंटी के पंचघाघ मोड़ पर भी पीएलएफआइ का परचा मिला. जिसमें लिखा है कि सरकार सरकार सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन रद्द करे. वैसे आदिवासी विधायक, जो संशोधन का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें भी आज जनता सबक सिखाये. इसके अलावा भी परचे में कई बातों का उल्लेख है. दूसरी ओर बंदी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने उग्रवाद प्रभावित इलाके के एसपी को विशेष रूप से सतर्क रहने के लिए कहा है. उनसे कहा गया है कि इस बात का ख्याल रखें कि उग्रवादी बंदी के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दें, जिससे कि आम जनजीवन प्रभावित हो.
पीएलएफआइ का पोस्टर साटनेवाला रंगे हाथ धराया
खूंटी. मुरहू के पंचघाघ के पास से पीएलएफआइ के पोस्टर के साथ सुरेंद्र स्वांसी उर्फ भोथा उर्फ गुरिल्ला को पुलिस ने पकड़ा. उसके पास से पीएलएफआइ के द्वारा जारी करीब दस पोस्टर बरामद किये गये. एसपी अश्विनी सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हो सकी. सुरेंद्र स्वांसी ने पुलिस को बताया कि पीएलएफआइ के पुटू नाग ने उसे मुरहू के आसपास की जगहों पर पोस्टर साटने के लिए दिये थे.
बंदी के बाद फिर से शुरू किया जायेगा नक्सलियों के खिलाफ अभियान
रांची. तमाड़ में बीते शनिवार की देर रात नक्सलियों ने मुखिया जीवन मुंडा की हत्या कर दी थी. इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. यह अभियान मंगलवार को रोक दिया गया. इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार अभियान पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन की 14 दिसंबर को झारखंड बंदी के कारण रोका गया है. बंदी के बाद फिर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि जीवन मुंडा की हत्या के बाद तमाड़ और आसपास के इलाके के अलावा खूंटी और सरायकेला के सीमावर्ती इलाके में भी अभियान शुरू किया गया था. अभियान में सीआरपीएफ के जवानों के अलावा जिला पुलिस बल को शामिल किया गया था. उल्लेखनीय है कि जीवन मुंडा हत्याकांड में पुलिस को महराज प्रमाणिक के दस्ते के शामिल होने के बारे में जानकारी मिली है. इस दस्ते की सक्रियता इलाके में पहले से ही थी. पुलिस इस बिंदु पर गहराई से पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement