13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में ब्लड कैंसर की होती है अत्याधुनिक जांच

रांची: ब्लड कैंसर की सही जानकारी लेनी हो, तो रिम्स में जांच करा सकते हैं, क्योंकि रिम्स पैथोलॉजी व जेनेटिक विंग में स्थापित ‘फ्लो साइटोमेट्री मशीन’ उपलब्ध है. यह ब्लड कैंसर की जांच के लिए सबसे अत्याधुनिक मशीन है, जिसका उपायेग विदेशों में भी किया जाता है. यह मशीन ब्लड कैंसर की शत-प्रतिशत पुष्टि करती […]

रांची: ब्लड कैंसर की सही जानकारी लेनी हो, तो रिम्स में जांच करा सकते हैं, क्योंकि रिम्स पैथोलॉजी व जेनेटिक विंग में स्थापित ‘फ्लो साइटोमेट्री मशीन’ उपलब्ध है. यह ब्लड कैंसर की जांच के लिए सबसे अत्याधुनिक मशीन है, जिसका उपायेग विदेशों में भी किया जाता है. यह मशीन ब्लड कैंसर की शत-प्रतिशत पुष्टि करती है.
जानकार बताते हैं कि झारखंड राज्य के किसी मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों के पास यह मशीन नहीं है. रिम्स में फ्लो साइटोमेट्री मशीन से बीपीएल मरीजों की जांच मुफ्त में की जाती है. वहीं, सामान्य मरीजों की जांच के लिए 2,000 रुपये लिये जाते हैं. निजी अस्पताल जांच के नाम पर 8,000 रुपये तक वसूलते हैं. हालांकि वह जांच के लिए सैंपल महानगर भेजते हैं.
मशीन बताती है कितना ठीक हो जायेगा मरीज
80 लाख से ज्यादा लागतवाली फ्लो साइटोमेट्री मशीन ब्लड कैंसर की सूक्ष्मता से जांच करने के बाद यह भी बताती है कि बीमारी कितने प्रतिशत ठीक हो सकती है. अगर शुरुआती दौर में मरीज की पहचान हो जाती है, तो मशीन की रिपोर्ट पर बेहतर संस्थान में इलाज कराया जा सकता है.
फ्लो साइटोमेट्री मशीन से ब्लड कैंसर की पुष्टि की जा सकती है. विश्व में जांच में इसी मशीन का उपयोग किया जा रहा है. रिम्स के पैथोलॉजी व जेनेटिक विंग में यह मशीन उपलब्ध है. यहां प्रतिदिन एक या दो मरीजों की रिपोर्टिंग हो रही है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें