22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की हुई समीक्षा, पलामू में सेविका बन ससुर चला रहे थे आंगनबाड़ी केंद्र

रांची: पलामू जिले के पांडू में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनिता देवी को अपने ससुर मुखलाल साव से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कराना महंगा पड़ गया है. सेविका खुद हजारीबाग में रहती हैं और उनके ससुर आंगनबाड़ी केंद्र चलाते हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए सेविका पर सर्टिफिकेट केस करते हुए उससे अब तक दिये […]

रांची: पलामू जिले के पांडू में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनिता देवी को अपने ससुर मुखलाल साव से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कराना महंगा पड़ गया है. सेविका खुद हजारीबाग में रहती हैं और उनके ससुर आंगनबाड़ी केंद्र चलाते हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए सेविका पर सर्टिफिकेट केस करते हुए उससे अब तक दिये गये मानेदय की रिकवरी करने का आदेश दिया गया.

इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इस केंद्र पर नयी सेविका के चयन का भी निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान यह आदेश दिया. मौके पर 15 शिकायतों की समीक्षा की गयी.

पारा शिक्षक मामले में डीएसइ को लगी फटकार : देवघर के बैजू कोरा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक को गांव के ही सिकंदर राणा द्वारा पठन-पाठन में अवरोध करने के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर श्री तिवारी ने डीएसइ को फटकार लगायी. उन्होंने मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर वास्तुस्थिति की जानकारी लेने और आरोप सही होने पर सिकंदर राणा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराते हुए रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.
अनुकंपा पर नौकरी नहीं देने पर मांगी रिपोर्ट
सिमडेगा के ठेठईटांगर के सलगापोस्ट में नक्सली हमले में पंकज कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. मृतक की पत्नी ने नौकरी नहीं देने की शिकायत की है. समीक्षा के दौरान बताया गया कि तीन लाख रुपये की अनुदान राशि मृतक की पत्नी को दे दी गयी है. नौकरी के मामले में मंगलवार को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया.
कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज : जामताड़ा के नाला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जा रही सड़क को लेकर जांच रिपोर्ट में लापरवाही बरतने के मामले में कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया. गढ़वा जिले के मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी उर्फ मंगरी देवी द्वारा विभिन्न योजनाओं में अनियमितता बरतते हुए संपत्ति अर्जित किये जाने से संबंधित मामले में तीन दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
प्राइवेट अमीनों को हटायें नयी टीम से करायें सर्वे
कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड की 14 पंचायतों में सर्वे के दौरान प्राइवेट अमीनों द्वारा रैयतों से जमीन के हिसाब से रिश्वत ली जा रही है. जांच में इसकी पुष्टि भी हुई है. इसे गंभीरता से लेते हुए समीक्षा के दौरान सभी प्राइवेट अमीनों को हटाने का निर्देश दिया गया. सरकारी अमीन के अभाव में प्राइवेट अमीनों की नयी टीम से सर्वे कराते हुए नोडल पदाधिकारी को स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.
दी हिदायत, कहा: नये साल में दें अनुकंपा पर नौकरी
राजधानी रांची के रातू रोड निवासी राजू कुमार को नये साल में अनुकंपा पर नौकरी देने का आदेश दिया गया है. श्री तिवारी ने नियुक्ति में शिथिलता दिखा रहे पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय सचिव के माध्यम से नियुक्ति नये साल में सुनिश्चित करायें. राजू कुमार के पिता राधेश्याम पासवान भू-बंदोबस्त कार्यालय, रांची में सर्वेयर के पद पर कार्यरत थे. वर्ष 2014 में कैंसर से उनका निधन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें