23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 20 घायल

खलारी. खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर भगत मोड़ के पास कोयला लदे ट्रक (एनएल01के-8964) ने सिंहवाहिनी बस में सामने से धक्का मार दिया. जिससे बस में सवार 20 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक भी घायल अवस्था में फरार हो गया. जबकि बस का चालक सीताराम स्टेयरिंग में फंस गया था. जिसे बाद में […]

खलारी. खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर भगत मोड़ के पास कोयला लदे ट्रक (एनएल01के-8964) ने सिंहवाहिनी बस में सामने से धक्का मार दिया. जिससे बस में सवार 20 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक भी घायल अवस्था में फरार हो गया. जबकि बस का चालक सीताराम स्टेयरिंग में फंस गया था. जिसे बाद में लोगों ने निकाला. सीताराम ने बताया कि ट्रक, बस को धक्का मारते हुए लगभग 10 मीटर पीछे घसीटते हुए ले गया. जिससे बस गड्ढे में गिर कर फंस गयी.

अगर बस गड्ढे में नहीं गिरती और पेड़ का सहारा नहीं मिलता, तो पलट जाती. जिस कारण यात्रियों की जान भी जा सकती थी. धक्के के बाद तेज झटका के कारण यात्री गिर कर व सीट से टकराकर घायल हो गये. घायलों में मैक्लुस्कीगंज, खलारी, डकरा, राय तथा बचरा के लोग शामिल हैं.

दुर्घटना के बाद चामा तथा आसपास के युवकों ने बस में फंसे लोगों की मदद की. घायलों का निजी तौर पर इलाज करवाया. जब पीसीआर वैन पहुंचा, तबतक लोग जा चुके थे. घायलों में बस चालक सीताराम, खलारी की सीतामनि देवी, शंभु अग्रवाल, राय के सुखदेव महतो, मैक्लुस्कीगंज के नंदकिशोर प्रसाद के परिजन, सीयूजे के छात्र आकाश कुमार गिरि, बस कंडक्टर, ट्रक चालक सहित 20 लोग शामिल हैं. इनमें अधिकांश महिलाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें