अगर बस गड्ढे में नहीं गिरती और पेड़ का सहारा नहीं मिलता, तो पलट जाती. जिस कारण यात्रियों की जान भी जा सकती थी. धक्के के बाद तेज झटका के कारण यात्री गिर कर व सीट से टकराकर घायल हो गये. घायलों में मैक्लुस्कीगंज, खलारी, डकरा, राय तथा बचरा के लोग शामिल हैं.
दुर्घटना के बाद चामा तथा आसपास के युवकों ने बस में फंसे लोगों की मदद की. घायलों का निजी तौर पर इलाज करवाया. जब पीसीआर वैन पहुंचा, तबतक लोग जा चुके थे. घायलों में बस चालक सीताराम, खलारी की सीतामनि देवी, शंभु अग्रवाल, राय के सुखदेव महतो, मैक्लुस्कीगंज के नंदकिशोर प्रसाद के परिजन, सीयूजे के छात्र आकाश कुमार गिरि, बस कंडक्टर, ट्रक चालक सहित 20 लोग शामिल हैं. इनमें अधिकांश महिलाएं हैं.