Advertisement
समीक्षा बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा
कैशलेस के लिए उपलब्ध करायें अधिकतम प्लेटफॉर्म रांची : कैशलेस मुहिम के लिए पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों को तेजी से काम करना होगा. प्रयास करें कि अधिकतम लोग कैशलेस पेमेंट करें. इसके लिए अधिकतम प्लेटफॉर्म की सुविधा उपलब्ध करानी होगी. तभी कैशलेस मुहिम सफल हो सकेगा. डेबिट अौर क्रेडिट कार्ड के अलावा पेटीएम, रिलायंस […]
कैशलेस के लिए उपलब्ध करायें अधिकतम प्लेटफॉर्म
रांची : कैशलेस मुहिम के लिए पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों को तेजी से काम करना होगा. प्रयास करें कि अधिकतम लोग कैशलेस पेमेंट करें. इसके लिए अधिकतम प्लेटफॉर्म की सुविधा उपलब्ध करानी होगी. तभी कैशलेस मुहिम सफल हो सकेगा.
डेबिट अौर क्रेडिट कार्ड के अलावा पेटीएम, रिलायंस जियो मनी, फ्रीचार्ज, मोबी क्विक, ऑक्सीजन वॉलेट सहित अन्य कई विकल्प हैं. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करें. यह बातें केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को तीनों तेल कंपनियों के साथ होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित समीक्षा बैठक में कहीं. श्री प्रधान ने कैशलेस और उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि अधिकतम विकल्प होने से ग्राहकों को परेशानी कम होगी और वे इसका अधिकतम प्रयोग करेंगे. प्रयास करें कि पूरे ट्रांजेक्शन का लगभग 30 प्रतिशत कैशलेस भुगतान हो सके.
उज्ज्वला कनेक्शन योजना में तेजी लायें : उन्होंने कहा कि अभी तक झारखंड में उज्ज्वला योजना के तहत 1.10 लाख कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं. इसमें और तेजी लायें. तभी अधिकतम गरीबों को इसका लाभ मिल सकेगा. कई ऐसे बीपीएल परिवार हैं, जिनका नाम एसइसीसी डाटा में नहीं है.
ऐसे परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार दूसरा उपाय खोज रही है. इसके लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. बैठक में इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक (बिहार-झारखंड) आरएस दहिया, डीजीएम (एलपीजी) एके गुप्ता के अलावा बीपीसीएल व एचपीसीएल के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement