19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में सुबह आठ बजे से वाहनों का प्रवेश वर्जित

रांची : ईद मिलादुन्नबी (हजरत पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन) के अवसर पर सोमवार को मुसलिम धर्मावलंबियाें द्वारा जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिए सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक मेन रोड में सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी़ सुबह आठ बजे से मेन रोड से राजेंद्र चौक के बीच रोड को […]

रांची : ईद मिलादुन्नबी (हजरत पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन) के अवसर पर सोमवार को मुसलिम धर्मावलंबियाें द्वारा जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिए सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक मेन रोड में सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी़
सुबह आठ बजे से मेन रोड से राजेंद्र चौक के बीच रोड को खाली रखा जायेगा. इस दौरान विभिन्न स्थानों से निकलने वाला जुलूस के लिए पूरे मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. जुलूस के दौरान ब्रांच रोड से भी मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
सर्जना चौक व देवेंद्र मांझी चौक से वाहनों को किया जायेगा डायवर्ट
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि इस दौरान मेन रोड में जाने वाले वाहनों को सर्जना चौक से बायें मिशन चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. साथ ही धुर्वा, हिनू, डोरंडा की ओर से आनेवाले वाहनों को देवेंद्र मांझी चौक(मत्स्य निदेशालय) से कडरू ब्रिज की अोर डायवर्ट कर दिया जायेगा. डोरंडा से अंबेडकर चौक की होते रिसालदार बाबा की मजार की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
रांची : हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सोमवार को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मनायी जायेगी. इस मौके पर घरों व मसजिदों में कई कार्यक्रम होंगे. ईद मिलादुन्नबी की खुशी के अवसर पर घरों से लेकर मसजिदों व गली- मुहल्लों से लेकर चौक-चौराहों को सजा-संवार दिया गया है.
इस अवसर पर सोमवार को सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के तत्वाधान में ओलमए अहले सुनत के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न इलाकों से सुबह नौ बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाली जायेगी, जो अपने-अपने इलाके से होकर पूर्व निर्धारित मार्ग से 11 से 12 बजे के बीच कर्बला चौक पहुंचेगी. यहां से सभी जुलूस संयुक्त रूप से आगे जायेगा. जुलूस मेन रोड, अोवरब्रिज, राजेंद्र चौक, सचिवालय रोड होते हुए रिसालदार बाबा के मजार पर जायेगी. यहीं जुलूस का समापन होगा. यहां तकरीर का आयोजन किया गया है. उर्स मैदान में कई दुकानें भी सज गयी है.
रास्ते में जुलूस का किया जायेगा स्वागत : रास्ते में कई जगहों पर विभिन्न कमेटियों की अोर से जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल लोगों का स्वागत किया जायेगा. जुलूस का नेतृत्व कर रहे लोगों को माला व पगड़ी भी पहनाया जायेगा.
रांची : ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट की ओर से सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी में आनेवालों का स्वागत किया जायेगा. मौके पर दरगाह मैरेज हॉल में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का लगाया जायेगा.
यह निर्णय रविवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में जाकिर हुसैन, इरफान खान, वसीम, पप्पू गद्दी, बबलू पंडित, राज गद्दी, हाजी मुख्तार कुरैशी, मंज़ूर हबीबी, जावेद गद्दी, इमामुद्दीन, अतीकुर्रहमान, सरफराज कुरैशी, इम्तियाज वारसी, शोएब अंसारी, शराफत हुसैन आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें