Advertisement
व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार
हिंदपीढ़ी थाना में रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने से संबंधित दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी रांची :हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने सेकेंड स्ट्रीट निवासी अपराधी पप्पू शाहनवाज के पिता कलीम अख्तर को गिरफ्तार किया है़ कलीम अख्तर, पप्पू शाहनवाज व उसके दोस्तों ने नाला रोड निवासी व्यवसायी मो हसीब से […]
हिंदपीढ़ी थाना में रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने से संबंधित दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी
रांची :हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने सेकेंड स्ट्रीट निवासी अपराधी पप्पू शाहनवाज के पिता कलीम अख्तर को गिरफ्तार किया है़ कलीम अख्तर, पप्पू शाहनवाज व उसके दोस्तों ने नाला रोड निवासी व्यवसायी मो हसीब से चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी़ इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने पर केस उठाने तथा रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की भी धमकी दी गयी़ व्यवसायी मो हसीब ने मामले को लेकर हिंदपीढ़ी थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी है़
पहली प्राथमिकी 13 नवंबर को रंगदारी मांगने व दूसरी प्राथमिकी नौ दिसंबर को रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी के संंबंध में दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी के अनुसार व्यवसायी मो हसीब नाला रोड में घर बना रहे है़ं घर बनाने में व्यवधान उत्पन्न करते हुए पप्पू शाहनवाज व उसके दोस्तों ने चार लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी़ उन्होंने कहा था कि रंगदारी दिये बिना यहां कोई घर नहीं बना सकता़ इस संबंध में मो हसीब ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ प्राथमिकी की जानकारी मिलने पर पप्पू शाहनवाज के पिता कलीम अख्तर ने 24 नवंबर को मो हसीब के पुत्र को धमकी दी़
कहा कि केस उठा लो और यदि केस नहीं उठाते हो, तो चार लाख रुपये जो मेरे पुत्र पप्पू शाहनवाज ने मांगे हैं, उसे दे दो़ ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा़ मो हसीब के पुत्र ने सारी बातें अपने पिता को बतायी़ इसके बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में आ गया़ काफी सोच-विचार के बाद पुन: नौ दिसंबर को जान मारने की धमकी देने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ उसके बाद पुलिस ने मो कलीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement