गिरफ्तार अपराधियों में शिव शर्मा के साथ वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने लव भाटिया पर हमला किया था. पुलिस अपराधियों को रांची लाने के बाद उनसे गहनता से पूछताछ करेगी. शिव शर्मा ने सुशील श्रीवास्तव गिरोह से अलग होकर नया गिरोह तैयार किया था. रांची: रांची पुलिस की टीम ने मास्टमाइंड शिव शर्मा सहित […]
गिरफ्तार अपराधियों में शिव शर्मा के साथ वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने लव भाटिया पर हमला किया था. पुलिस अपराधियों को रांची लाने के बाद उनसे गहनता से पूछताछ करेगी. शिव शर्मा ने सुशील श्रीवास्तव गिरोह से अलग होकर नया गिरोह तैयार किया था.
रांची: रांची पुलिस की टीम ने मास्टमाइंड शिव शर्मा सहित पांच अपराधियों को शुक्रवार को बिहार से गिरफ्तार किया है. सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टाेरेंट के संचालक लव भाटिया पर फायरिंग के मामले में पुलिस को शिव शर्मा की तलाश थी. गिरफ्तार अपराधियों में शिव कुमार, गणेश, आनंद कुमार और जय प्रकाश का नाम भी शामिल है. सभी बिहार के विभिन्न स्थानों के रहनेवाले हैं. शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र कुमार सिंह बेगुसराय का रहनेवाला है. अमित और सोनू, शिव शर्मा को आश्रय देनेवाले हैं.
पुलिस उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों में लव भाटिया पर फायरिंग करनेवाले और फायरिंग करने से पहले रेकी करनेवाले अपराधी भी शामिल हैं. लव भाटिया फायरिंग मामले में मास्टरमाइंड शिव शर्मा सहित शूटर और रेकी करनेवाले की गिरफ्तारी की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. सभी की गिरफ्तारी बिहार के विभिन्न स्थानों से हुई है. पूछताछ में शिव शर्मा ने अपने कुछ अन्य शूटरों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस शनिवार को गिरफ्तार सभी अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची आ सकती है. रांची लौटने के बाद सभी ने विस्तार से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि कावेरी रेस्टारेंट के बाहर लव भाटिया पर फायरिंग 19 नवंबर को हुई थी, लेकिन घटना में वह बाल- बाल बच गये थे. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले थे. घटना को लेकर लव भाटिया ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख था कि घटना के बाद लव भाटिया के पिता आशिष भाटिया को शिव ने फोन कर घटना की जिम्मेवारी ली थी. शिव शर्मा ने आशिष भाटिया से कहा था कि आज तुम्हारा बेटा फायरिंग में बच गया. जल्दी माल दो, नहीं तो तुम्हारे बेटे को ठोक देंगे. घटना के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सिटी एसपी कौशल और सिटी डीएसपी शंभु सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भोला प्रसाद सिंह अब कोतवाली डीएसपी और लालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह के अलावा पुलिस के अन्य जवान शामिल थे. टीम में शामिल अफसर कुछ दिन पूर्व पटना जाकर बिहार के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू की थी. अपराधियों को गिरफ्तार करने में धनबाद पुलिस ने भी रांची पुलिस की टीम को सहयोग किया.
झारखंड में कुछ और घटनाओं को देनेवाला था अंजाम
शिव शर्मा ने रंगदारी के लिए लव भाटिया पर फायरिंग कराने की घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. उसने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया है कि वह रंगदारी वसूलने के लिए झारखंड में कुछ और घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था. एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना वह पूरी तरह से तैयार भी कर चुका था और जल्द ही उसे अंजाम देने वाला था. इससे पहले पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया.
सुशील श्रीवास्तव गिरोह से अलग हो गया था
शिव शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया कि वह पूर्व में सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम कर चुका है. कुछ माह पूर्व वह कोयलांचल में सुशील श्रीवास्तव गिरोह का सरगना भी बना गया था. बाद में सुशील श्रीवास्तव गिरोह के पुराने सदस्यों से आपसी विवाद के बाद वह अलग हो गया. इसके बाद बिहार के कुछ पुराने अपराधियों को एकत्र कर उसने रंगदारी वसूलने और सुपारी लेकर हत्या करने के लिए खुद का गिरोह बना लिया.