24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष बैठक कर रहे थे, विधायक खिल्ली उड़ा रहे थे

रांची : कांग्रेस में अनुशासन तार-तार है़ पार्टी अध्यक्ष से लेकर पूरे संगठन को कठघरे में खड़ा करने की छूट है़ विधायक अध्यक्ष के खिलाफ मोरचा खोले हुए है़ं विधायक, सांसद, कुछ बड़े नेताओं को संगठन की परवाह नहीं है़ पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत संताल परगना के दौरे पर थे़ तीन दिवसीय दौरे […]

रांची : कांग्रेस में अनुशासन तार-तार है़ पार्टी अध्यक्ष से लेकर पूरे संगठन को कठघरे में खड़ा करने की छूट है़ विधायक अध्यक्ष के खिलाफ मोरचा खोले हुए है़ं विधायक, सांसद, कुछ बड़े नेताओं को संगठन की परवाह नहीं है़ पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत संताल परगना के दौरे पर थे़ तीन दिवसीय दौरे में साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका गये़ उधर, प्रदेश अध्यक्ष पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे़ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे़ वहीं संताल परगना के ही विधायक इरफान अंसारी सोशल मीडिया में अध्यक्ष की खिल्ली उड़ा रहे थे़ विधायक का सीधा हमला अध्यक्ष पर था़ बैठकों की फोटो जारी कर रहे थे़.
संताल परगना में दूसरे बड़े नेता भी अध्यक्ष के कार्यक्रम से दूर रहे थे़ प्रदेश कांग्रेस में खेमाबंदी, गुटबाजी नया नहीं है़ संगठन में अनुशासन तोड़ने पर कार्रवाई नहीं होती़ बड़े नेताओं, विधायकों के खिलाफ कोेई अंगुली नहीं उठाता़ अनुशासनहीनता से संगठन पस्त है़.
कई मामले में केंद्रीय नेतृत्व की भी चुप्पी
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वोट डालने नहीं पहुंचे़ चुनाव की मॉनिटरिंग करने केंद्रीय नेता अजय माकन की मौजूदगी में सबकुछ हुआ़ बिट्टू सिंह नये चुन कर आये थे़ चुनाव जीतते ही पार्टी लाइन से अलग हट कर काम किया़ प्रदेश नेतृत्व ने शो-काॅज जारी किया़ विधायक के मामले में रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गयी़ केेंद्रीय नेतृत्व ने भी विधायक का मामला देखते हुए चुप्पी साध ली़.
विधायकों ने अध्यक्ष के खिलाफ की जम कर बयानबाजी
विधायक मनोज यादव और इरफान अंसारी ने हाल के दिनों में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ जम कर बयानबाजी की़ अध्यक्ष के क्रियाकलाप से लेकर कई तरह के आरोप लगाये गये़ विधायक दिल्ली तक अध्यक्ष की शिकायत करने पहुंचे़ अध्यक्ष के समर्थकों ने भी दिल्ली में आलाकमान तक बात रखी़ इस मामले में भी केंद्रीय नेतृत्व चुप रहा़ विधायक से लेकर दूसरे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई़ प्रदेश स्तर से दो नेता अजय राय और मानस सिन्हा पर कार्रवाई हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें