27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से राज्य का पहला कैशलेस निकाय बनेगा रांची नगर निगम

रांची: रांची नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को कैशलेस सेवा का आैपचारिक उदघाटन किया जायेगा. इस सेवा के तहत अब शहरवासी अपने होल्डिंग और वाटर टैक्स का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं. लोगों को बस इसमें अपना होल्डिंग नंबर दर्ज करा कर क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वैप […]

रांची: रांची नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को कैशलेस सेवा का आैपचारिक उदघाटन किया जायेगा. इस सेवा के तहत अब शहरवासी अपने होल्डिंग और वाटर टैक्स का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं. लोगों को बस इसमें अपना होल्डिंग नंबर दर्ज करा कर क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वैप करने की जरूरत है.

शहरवासी इस सेवा का लाभ नगर निगम के कचहरी स्थित मुख्य भवन व डोरंडा निगम के भवन पर भी उठा सकते हैं. इसके अलावा स्पैरो सॉफ्टटेक के सहजानंद चौक स्थित कार्यालय में भी कार्ड स्वैप कर टैक्स का भुगतान किया जा सकता है.
नहीं लगेगा किसी तरह का सरचार्ज
आम तौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किसी प्रकार की खरीदारी करने पर ग्राहकों को सरचार्ज लिया जाता है. परंतु नगर निगम द्वारा शुरू की जा रही इस सेवा के तहत लोगों से किसी प्रकार का सरचार्ज नहीं लिया जायेगा. मतलब जितनी राशि आप टैक्स के रूप में जमा करेंगे, उतनी ही राशि आपके अकाउंट से कटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें