25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालयों में आजसू का प्रदर्शन कल

रांचीः अधिकार के लिए हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर आजसू पार्टी की बैठक रविवार को हुई. इसमें कहा गया कि पार्टी 18 फरवरी को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में चार सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. आजसू राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू करने, सेवा का अधिकार (झारखण्ड राज्य सेवा देने की […]

रांचीः अधिकार के लिए हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर आजसू पार्टी की बैठक रविवार को हुई. इसमें कहा गया कि पार्टी 18 फरवरी को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में चार सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी.

आजसू राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू करने, सेवा का अधिकार (झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी विधेयक) का अनुपालन सुनिश्चित करने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने और पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार देने की मांग कर रही है.

बैठक में आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी 24 जिलों में जिलाध्यक्षों समेत सभी जिला पदाधिकारी, सभी पंचायती राज के संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि, पार्टी के विधानसभा प्रभारियों और लोकसभा प्रभारियों ने रणनीति बनायी. जमशेदपुर में विधायक रामचंद्र सहिस, समीर मोहंती, कान्हू सामंत, सुनील महतो, डोरया सोरेन, स्वप्न कुमार सिंह देव, बोकारो में विधायक उमाकांत रजक, योगेंद्र महतो, सुरेश प्रसाद, काशीनाथ सिंह, गिरिडीह में दामोदर महतो, नारायण पांडे, मौलाना जाकिर हुसैन, छोटेलाल यादव, प्रदीप हाजरा, धनबाद में मोंटू महतो, अरूप चटर्जी, सुमिता दास, संतोष महतो, चाईबासा में दामु बानरा, शशि कामत, मनोज कुमार सिंहदेव, सिंद्घार्थ महतो, आनंद महतो, गुमला में डॉ देवशरण भगत, अशोक उरांव, हजारीबाग मे लोकनाथ महतो, देवीदयाल कुशवाहा, रोशन लाल चौधरी, प्रदीप प्रसाद, तिवारी महतो, कोडरमा में नजरुल हसन हासमी, संजय यादव, विकास राणा, चतरा में अशोक गहलोत, मनोज चंद्रा, लातेहार में मुनेश्वर उरांव, परमानंद गंझू, दुमका में जोनाथन टुडू, शर्मिला सोरेन, अजय सिंह, लालमोहन राय, संजीव महतो, देवेंद्र महतो को जिम्मेवारी सौंपी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें