Advertisement
मंत्री के साथ मंच पर देखा जाता है उग्रवादियों को विस्फोटक देनेवाला
रांची : कोडरमा के लाइसेंसधारी विस्फोटक विक्रेता सारंग एक्सप्लोसिव के प्रोपराइटर रवींद्र कुमार पर आरोप है कि वह उग्रवादियों को विस्फोटक भेजता है़ कोडरमा के उपायुक्त ने एसपी जी क्रांति कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि की है कि रवींद्र कुमार की नक्सलियों से सांठगांठ है़ वह संवेदनशील विस्फोटक को अवैध तरीके से उग्रवादियों […]
रांची : कोडरमा के लाइसेंसधारी विस्फोटक विक्रेता सारंग एक्सप्लोसिव के प्रोपराइटर रवींद्र कुमार पर आरोप है कि वह उग्रवादियों को विस्फोटक भेजता है़ कोडरमा के उपायुक्त ने एसपी जी क्रांति कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि की है कि रवींद्र कुमार की नक्सलियों से सांठगांठ है़ वह संवेदनशील विस्फोटक को अवैध तरीके से उग्रवादियों और असामाजिक तत्वों तक पहुंचाता है. रवींद्र कुमार खुद को भाजपा नेता बताता है़ उसे झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के साथ कई कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए भी देखा गया है़ राजनीतिक कार्यक्रमों में वह रवींद्र कुमार के साथ-साथ अपना नाम राजू मेहता भी लिखता है़.
प्रचार-प्रसार और विज्ञापनों में वह मंत्री डॉ नीरा यादव के नाम का इस्तेमाल करता है़ कंपनी के प्रोपराइटर रवींद्र कुमार से कारण पूछने के बाद उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने उसके विस्फोटक मैगजीन का एनओसी रद्द कर दिया है. साथ ही लाइसेंस रद्द करने को लेकर संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक पूर्वी अंचल कोलकाता से अनुशंसा भी की है.
क्या है कोडरमा एसपी की रिपोर्ट : पिछले दिनों बिहार के गया जिले के बाराचट्टी में विस्फोटक से भरी एक गाड़ी पकड़ी गयी थी. बिहार पुलिस की जांच के क्रम में पता चला कि विस्फोटक प्रो सारंग एक्सप्लोसिव, मरकच्चो का है़ गाड़ी में पकड़े गये सहयोगी सहित कई लोगों के बयान के बाद सच्चाई सामने आयी़ विस्फोटक सुरक्षा बलों को आघात पहुंचने के लिए उग्रवादियों तक पहुंचाये जा रहे थे. एसपी ने अपने पत्रांक 3741 दिनांक 11-9-16 में कहा है कि बाराचट्टी में रवींद्र कुमार पर प्राथमिकी (थाना कांड संख्या 352/16 दिनांक 8-9-2016) दर्ज की गयी है.
प्रभाव में लेकर करता है काम
एसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि रवींद्र कुमार अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बचता रहा है. एसपी ने रिपोर्ट में लिखा है कि झारखंड, बिहार के विभिन्न जिलों में रवींद्र कुमार द्वारा वाहनों से अवैध तरीके से विस्फोटक भेजे जाने की बातें सामने आती रही हैं. गाड़ी पकड़े जाने पर भी कंपनी का नाम हटाने के लिए वह लोगों को प्रभाव में लेकर काम करता रहा है.
गलत पर कार्रवाई हो लेकिन पीक एंड चूज होगा तो दिक्कत होगी
सारंग एक्सप्लोसिव के रवींद्र कुमार खुद को भाजपा का नेता बताते है़ं क्या वह भाजपा के नेता हैं ?
भाजपा के तो सभी लोग है जी़
आपके साथ मंच साझा करते हैं ?
नेता कहीं जाता है, तो उसमें बहुत लोगों का फोटो रहता है़ अब उसमें तो प्रशासन को देखना है, कौन गलत काम करा है़ गलत का तो एकदम विरोध करना चाहिए. जितनी कड़ी सजा हो, उतनी देनी चाहिए. लेकिन राजनीति से प्रेरित होकर नहीं, सच्चाई से. वैसे जितने लोग हैं, सब पर कार्रवाई होनी चाहिए़
वह आपके नजदीकी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है़ं प्रोग्राम में साथ देखे जाते हैं ?
भाजपा के बहुत सारे लोग हैं, तो होंगे, उसमें कोई दिक्कत नहीं है़ जो गलत है सो गलत है और जो सही है वो सही है़ जो गलत है, उस पर हर हाल में कार्रवाई हो़ लेकिन पक्षपात नहीं, जितने लोग हैं, सब पर होनी चाहिए़ पीक एंड चूज होगा, तो दिक्कत होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement