इसके बाद राज मोहन ने सदर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और घायल अवस्था में कमरे में पड़े दीपक सिंह काे इलाज के लिए मेडिका में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गयी. दीपक सिंह मूल रूप से पूर्णिया का रहनेवाला है, जबकि उसकी प्रेमिका बरियातू के लालू खटाल के पास रहती है. इधर, पुलिस ने दीपक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी है. घटना के बाद से युवती फरार है. राज मोहन ने बताया कि वह युवती को जानता है.
Advertisement
प्रेमिका के सामने ही सिर में खुद को मार ली गोली, मौत
रांची: सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित स्काइशिप मरीन इंस्टीट्यूट के संचालक दीपक कुमार सिंह (25) ने प्रेम-प्रसंग में खुद अपने सिर में गोली मार ली. घटना बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे की है. घटना के दौरान दीपक अपनी प्रेमिका के साथ इंस्टीट्यूट में ही था. घटना के बाद दीपक की प्रेमिका ने दीपक […]
रांची: सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित स्काइशिप मरीन इंस्टीट्यूट के संचालक दीपक कुमार सिंह (25) ने प्रेम-प्रसंग में खुद अपने सिर में गोली मार ली. घटना बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे की है. घटना के दौरान दीपक अपनी प्रेमिका के साथ इंस्टीट्यूट में ही था. घटना के बाद दीपक की प्रेमिका ने दीपक के दोस्त राज मोहन को फोन किया और बताया कि दीपक ने खुद को गोली मार ली है.
प्रेमिका से जानकारी लेने उसके घर पहुंची पुलिस : पुलिस युवती से घटना की जानकारी लेने के लिए उसकी तलाश में लालू खटाल स्थित उसके घर पहुंची. वहां युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कंप्यूटर क्लास करने घर से निकली है और अभी तक नहीं लौटी है. घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाना के दारोगा कृष्णा कुमार ने बताया कि युवती ने दीपक के मोबाइल से ही राज मोहन को फोन कर घटना की सूचना दी थी. दीपक का प्रेम संबंध युवती के साथ रहा था. युवती सदर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में पढ़ती है. दीपक पूर्व में लालू खटाल के पास इंस्टीट्यूट चलाता था. उसी दौरान दीपक की दोस्ती उस युवती के साथ हुई थी. घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके कारण दीपक ने आत्महत्या की. पुलिस तमाम बिंदु पर जानकारी एकत्र कर रही है.
एफएसल की टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से लोडेड पिस्टल और एक खोखा बरामद किया है. टीम के लोगों ने बताया कि हथियार से एक गोली चली है और एक गोली हथियार में अब तक फंसी है. मौके से ब्लड के सैंपल और दीपक के फिंगरप्रिंट के नमूने भी जांच के लिए एकत्र किये गये हैं. पिस्टल में मिले फिंगरप्रिंट दीपक के हैं या किसी और के, इसकी जांच की जायेगी.
एकतरफा प्यार में आत्महत्या की आशंका
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को दीपक सिंह के कर्मियों ने बताया कि युवती करीब 20 दिन बाद मिलने के लिए दीपक के पास पहुंची थी. वह कभी-कभी आया करती थी. लेकिन दीपक सिंह के पास पहले किसी ने पिस्टल नहीं देखा था. पुलिस को आशंका है कि दीपक युवती से एकतरफा प्यार करता होगा. उसने युवती से शादी के लिए कहा होगा. जब युवती ने इससे इनकार कर दिया, तब दीपक ने खुद को गोली मार ली होगी.
दिन के 1.30 बजे मिलने पहुंची थी प्रेमिका
दीपक पिछले कई वर्षो से रांची में रह रहा था. दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. रांची के डुमरदगा स्थित गंगा साव के मकान को दीपक ने किराये पर लिया था. उक्त मकान में दीपक मार्चेंट नेवी की तैयारी के साथ प्लेसमेंट का काम भी करता था. दीपक का प्रेम-प्रसंग बरियातू की एक लड़की के साथ कई वर्षों से चल रहा था. इंस्टीट्यूट के कर्मी रोहित मेहता ने बताया कि वह कभी-कभी वहां मिलने आया करती थी. वह बुधवार की दोपहर 1.30 के करीब इंस्टीट्यूट में आयी. दोनों काफी देर तक एक साथ बैठ कर बातें करते रहे. कर्मचारी रोहित ऊपर के कमरे में था. अचानक वह लड़की वहां से चली गयी. रोहित ने अंदर कमरे में जाकर देखा, तो दीपक वहां घायल अवस्था में पड़ा था. पूरे कमरे में खून फैला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement