चान्हो: चान्हो प्रखंड प्रशासन की ओर से बुधवार को चामा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जनता दरबार लगाया गया. प्रखंड आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ जयवर्द्धन कुमार व अन्य विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.
ग्रामीणों ने अधिकारियों को चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, जनवितरण प्रणाली की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर ही वृद्धा व पेंशन से संबंधित दो दर्जन से अधिक मामलों का निबटारा भी किया गया. रामदगा गांव के ग्रामीणों ने राशन कार्डधारियों को चोड़ा गांव के राशन दुकान से जोड़ दिये जाने का विरोध जताया. कहा कि रामदगा में राशन दुकान होने के बावजूद, उन्हें अनाज लेने के लिए तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इस दौरान चोड़ा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में एक भी लाभुक का नाम नहीं होने की शिकायत की. वहीं चामा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में बार-बार की शिकायत के बावजूद चिकित्सा व्यवस्था में सुधार नहीं होने व पेयजल की समस्या की जानकारी दी.
जनता दरबार में बीडीओ ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में बताया और ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए अयोग्य व्यक्ति का नाम हटाने व इसमें योग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ने तथा सरकारी धान क्रय केंद्र में धान की बिक्री के लिए आठ दिसंबर से कैंप लगा कर किसानों का रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की बात कही. इस अवसर पर पुराने राशन कार्डधारियों का जिनका नाम नयी सूची में नहीं है, उन्हें भी ग्रामसभा के माध्यम से कार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
जनता दरबार में मौजूद लोग : मौके पर प्रमुख भोला उरांव, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, मुखिया अनीता इवा मुंडु, पंसस टुना भगत, बुधराम उरांव, बीटीएम बिंदु कुजूर, बीपीओ अवनिंद्र प्रसाद, पुरुषोत्तम पटेल, अशेश्वर शाही सहित अन्य मौजूद थे.