Advertisement
दस गांवों में बड़ी दुकानों को मिलेंगी स्वैप मशीनें
रांची: बीआइटी मेसरा के एनएसएस स्वयंसेवक कैशलेस पर विशेष जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके तहत बीआइटी मेसरा द्वारा गोद लिये गये दस गांवों की बड़ी व छोटी दुकानों को जल्द ही स्वैप मशीनें और क्यूआर जेनरेट कर दे दिया जायेगा. पांच दिसंबर से शुरू हुआ यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा. इस संबंध में […]
रांची: बीआइटी मेसरा के एनएसएस स्वयंसेवक कैशलेस पर विशेष जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके तहत बीआइटी मेसरा द्वारा गोद लिये गये दस गांवों की बड़ी व छोटी दुकानों को जल्द ही स्वैप मशीनें और क्यूआर जेनरेट कर दे दिया जायेगा. पांच दिसंबर से शुरू हुआ यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा.
इस संबंध में एनएसएस के अध्यक्ष डॉ विमल मिश्रा ने बताया कि एसबीआइ व एक्सिस बैंक के प्रबंधकों से बात हो चुकी है. एनएसएस वॉलेंटियर गांवों में जाकर कैशलेस भुगतान के बारे में लोगों और दुकानदारों को जानकारी दे रहे हैं. कार्यक्रम के समन्वयक प्रो आेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि अभियान दो चरण में चलाया जा रहा है. पहले चरण में गोद लिये गांवाें में सारी दुकानों को कैशलेस बनाने की मुहिम चलायी जायेगी. वहीं दूसरे चरण में ग्रामीणों को कैशलेस भुगतान के बारे में जानकारी दी जायेगी. मौके पर छात्र प्रमुख प्रशांत ने भी अपने विचार दिये. इस दौरान काशिफ, नीतिन, शालिनी, आकृति, शशांक, गौरव, सूरज, रवि, निशांत होता, विपिन व अभिनव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
सभी प्राइवेट स्कूल होंगे कैशलेस
डीसी मनोज कुमार ने कहा है कि सभी निजी स्कूलों को कैशलेस किया जायेगा. इसके लिए डीइअो को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. इस मामले को लेकर शनिवार को सभी स्कूल प्रबंधनों की बैठक बुलायी गयी है. उसमें इस संबंध में चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement