Advertisement
राज्यपाल से मिले कुलपति, घटना की दी जानकारी
रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू से मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने राजभवन में मुलाकात की. डॉ पांडेय ने रांची विवि छात्र संघ चुनाव कराये जाने की जानकारी दी. साथ ही सोमवार को विवि मुख्यालय में घटी घटना की विस्तृत जानकारी दी. कुलपति ने राज्यपाल से किसी के विरुद्ध […]
रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू से मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने राजभवन में मुलाकात की. डॉ पांडेय ने रांची विवि छात्र संघ चुनाव कराये जाने की जानकारी दी. साथ ही सोमवार को विवि मुख्यालय में घटी घटना की विस्तृत जानकारी दी. कुलपति ने राज्यपाल से किसी के विरुद्ध आरोप या प्रत्यारोप नहीं लगाया, बल्कि राज्यपाल से कहा कि कतिपय छात्र संगठन के सदस्यों ने विवि के अधिकारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया. राज्यपाल ने कुलपति को बिना किसी दबाव के चुनाव कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि विवि में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
चुनाव लिंग्दोह कमेटी की अनुशंसा व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में नियमानुसार करायें. इसके बाद कुलपति विवि मुख्यालय आये व विवि कामकाज आरंभ किया. मालूम हो कि सोमवार को छात्र संगठन द्वारा किये गये अमर्यादित व्यवहार से दुखी होकर कुलपति ने घोषणा कर दी थी कि वे राजभवन जाकर इस्तीफा सौंप दोंगे. वे इस तरह के माहौल में काम नहीं कर सकते.
कुलपति ने डीएसडब्ल्यू का इस्तीफा अस्वीकार किया
सोमवार की घटना के बाद विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता ने कुलपति को इस्तीफा दे दिया था. इसमें उन्होंने चुनाव कार्य से अलग रखने का आग्रह किया था. कुलपति ने डॉ गुप्ता के इस्तीफा को अस्वीकार कर दिया है. साथ ही छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने चुनाव कार्य के लिए अबतक की गयी प्रगति की जानकारी भी ली.
विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने घटना की निंदा की
सोमवार को कुलपति व विवि के अन्य अधिकारियों के साथ छात्र संगठन द्वारा किये गये अमर्यादित व्यवहार की विवि शिक्षकों ने निंदा की है. शिक्षकों ने कहा है कि उनकी दृष्टि में रांची विवि का प्रत्येक विद्यार्थी तथा प्रत्येक छात्र संगठन बेहद अनुशासन प्रिय तथा शालीन है. शैक्षणिक वातावरण को पसंद करनेवाले हैं. शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षक उनके प्रति पूर्ण आस्था व्यक्त करते हैं तथा उन्हें नैतिक तथा प्रत्येक तरह का समर्थन देते हैं. शिक्षकों में डॉ वीवीएन पांडेय, डॉ अनिल कुमार, डॉ रत्नेश विश्वससेन, डॉ कुमुद लता मेहता, डॉ संतोष पांडेय, डॉ जेपी शर्मा, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, डॉ नागेंद्र नाथ अोझा, नमिता सिंह, गीतांजलि सिंह, डॉ टी सरकार, डॉ उषा किरण, डॉ अजय सिंह, डॉ एसके पॉल, डॉ एस पांडेय, डॉ एनके बेरा, डॉ रत्ना रॉय, डॉ नीलिमा पाठक, डॉ श्रुति, जीसी सिंह, डॉ किरण मिश्रा, डॉ विष्णु चरण महतो, डॉ ए चट्टोराज, डॉ जेपी खरे, डॉ शुभ्रा चटर्जी, डॉ मधुमिता, डॉ रमेश शरण आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement