डीआइजी ने मामले में अपराधियों के खिलाफ रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के पास रिपोर्ट भेजी है. डीआइजी ने आरजू मल्लिक एवं शाहनवाज के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसके अलावा गिरोह के सदस्य कृष्ण राय उर्फ चोखा सहित अन्य की गतिविधियों पर निगरानी रखने को कहा है. ताकि वे रांची या आसपास के इलाके में किसी घटना को अंजाम नहीं दिलवा सकें.
डीआइजी को यह भी सूचना मिली थी कि बोकारो में एसपी सिंह और राणा सिंह द्वारा रेलवे और स्क्रैप व्यवसायियों को धूमल सिंह के नाम पर अपने पक्ष में किया जा रहा है. यही कारण है कि छपरा जेल में बंद अमरेंद्र तिवारी को स्क्रैप व्यवसायी और रेलवे ठेकेदारों से रंगदारी नहीं मिल पा रही है. इसलिए अमरेंद्र तिवारी हजारीबाग जेल से 14 वर्षों की सजा काट कर निकले अपराधी पप्पू चौधरी की अगुवाई में नया गिरोह तैयार कर रहा है, ताकि वह उक्त व्यवसायियों ने रंगदारी वसूल सके.