इससे पहले प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से रैयत व अडानी प्रबंधन का सामाजिक मूल्यांकन चल ही रहा था कि सभा स्थल के बाहर खड़े कुछ ग्रामीण भी अंदर जाने की जिद करने लगे. उन लोगों को जब अंदर जाने से रोका गया, तो पुलिस की उनके साथ झड़प हुई. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और सभा को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित कराया.
Advertisement
प्लांट लगने से होगा क्षेत्र का विकास
गोड्डा/पोड़ैयाहाट: गोड्डा में अडानी पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रबंधन ने मंंगलवार को दो प्रखंडों मोतिया व पोड़ैयाहाट के बक्सरा में सामाजिक मूल्यांकन के लिए लोक जन-सुनवाई का काम पूरा किया. जनसुनवाई में रैयतों ने क्षेत्र के विकास के नाम पर कंपनी को प्लांट लगाने की सहमति दे दी. इससे पहले प्रशासन और पुलिस सुरक्षा […]
गोड्डा/पोड़ैयाहाट: गोड्डा में अडानी पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रबंधन ने मंंगलवार को दो प्रखंडों मोतिया व पोड़ैयाहाट के बक्सरा में सामाजिक मूल्यांकन के लिए लोक जन-सुनवाई का काम पूरा किया. जनसुनवाई में रैयतों ने क्षेत्र के विकास के नाम पर कंपनी को प्लांट लगाने की सहमति दे दी.
क्या था मामला
दरअसल, अडानी ग्रुप के पावर प्लांट के लिए रैयतों के बीच सामाजिक मूल्यांकन के लिए गोड्डा जिला प्रशासन ने जनसुनवाई का आयोजन किया था. इस जनसुनवाई में सिर्फ रैयतों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी थी, जिसकी जमीन ली जा रही है. गोड्डा प्रखंड के मोतिया गांव में खादी ग्रामोद्योग परिसर तथा पोड़ैयाहाट स्थित बक्सरा उच्च विद्यालय में जन सुनवाई के लिए सभा स्थल बनाया गया था. सभा स्थल में रैयतों को प्रवेश करने के लिए प्रशासन ने गेट पास की व्यवस्था की थी. जन सुनवाई शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही थी. लेकिन प्लांट जहां स्थापित होना है, वहां के आसपास के ग्रामीणों ने अंदर जाने की जिद की और जब पुलिस ने उन लोगों को सभा स्थल पर जाने से रोका, तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.
घटनाक्रम के विरोध में आज बैठेंगे उपवास पर : प्रदीप यादव
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव घटनाक्रम को लेकर प्रभावित रैयतों के साथ बुधवार को डीसी कार्यालय के समक्ष उपवास पर बेठेंगे. यह बातें उन्होंने जेवीएम कार्यालय में पत्रकारों से कही. श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने कंपनी को मदद करने के लिए 90 प्रतिशत लोगों को मूल्यांकन में जाने से रोका. अवैध रूप से बनाये गये हरा तथा पीला परचा का इस्तेमाल कर अपने समर्थकों को ही अंदर आने दिया.
विकास विरोधियों को आघात : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने बताया कि मोतिया व बक्सरा के रैयतों ने अडानी पावर प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. सामाजिक मूल्यांकन के तहत जन सुनवाई में रैयतों ने कंपनी को क्षेत्र के विकास के लिए एक मत होकर सहमति दी है.
रैयतों के आगे किसी की नहीं चली : प्रशांत कुमार
पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने घटनाक्रम पर कहा कि बक्सरा व मोतिया के लोगों ने जन सुनवाई के दौरान कंपनी को प्लांट लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है. कंपनी के खिलाफ तथा बहकाने में लगे नेता को भी बड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कंपनी ने चार गुना मुआवजा व नौकरी या फिर बदले में दस लाख रुपये देने की भी घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement