हैदरनगर (पलामू): हैदरनगर थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार दिन के करीब एक बजे की है. मृतकों में दुलारी देवी (50), उसकी नातिन पलक (एक वर्ष), पोता कृष्णा (01) व पोती सावित्री (03) शामिल हैं. बताया जाता है कि दुलारी देवी नातिन व पोते की अपने घर के सामने धूप में तेल मालिश कर रही थी.
इसी दौरान पास में बंद पड़े पुराने व जर्जर मकान की दीवार अचानक गिर गयी. इसमें दब कर पलक व कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी. दुलारी देवी और सावित्री की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में हो गयी.
घटना में रूबी कुमारी (15) को भी चोट लगी है, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. सूचना के बाद एसडीओ सुरजीत सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बीडीओ शफीक आलम ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की बात कही. तत्काल 10 हजार रुपये उपलब्ध भी कराया.