लेकिन, जैसे ही पानी की व्यवस्था सामान्य होती है, सभी निश्चिंत हो जाते हैं. फिलहाल, पिछले तीन दिनों से पटेल चौक से बहुबाजार जानेवाली मुख्य सड़क पर पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है. इससे हजारों लीटर पानी बह रहा है, लेकिन इस अोर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
Advertisement
बरबाद हो रहा पीने का पानी तो फिर प्यास कैसे बुझेगी?
रांची: राजधानी रांची में अक्सर पीने के पानी की किल्लत रहती है. गरमी के मौसम में तो यह समस्या विकराल हो जाती है. सरकार, जिला प्रशासन और नगर निकाय जल संरक्षण के अभियान तक चलाते हैं. लेकिन, जैसे ही पानी की व्यवस्था सामान्य होती है, सभी निश्चिंत हो जाते हैं. फिलहाल, पिछले तीन दिनों से […]
रांची: राजधानी रांची में अक्सर पीने के पानी की किल्लत रहती है. गरमी के मौसम में तो यह समस्या विकराल हो जाती है. सरकार, जिला प्रशासन और नगर निकाय जल संरक्षण के अभियान तक चलाते हैं.
खास बात यह है कि जिस सड़क पर हर दिन हजारों लीटर पीने का पानी बेकार बह रहा है, उस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है. बावजूद इसके किसी ने भी इस समस्या के समाधान की जहमत अब तक नहीं उठायी है. यहां पानी का बहाव इतना तेज है कि पानी मुख्य सड़क से होते हुए बस स्टैंड की अोर जानेवाली नाली में जाकर गिर रहा है. वहीं, मुख्य सड़क पर जल का जमाव के कारण विशेषकर दोपहिया वाहन सवारों को काफी परेशानी हो रही है. जब भी कोई बड़ी गाड़ी गुजरती है, पानी का छींटे सड़क पर चल रहे लोगों पर पड़ना तय है.
यहां भी बरबाद हो रहा पानी
कडरू स्थित राजकीय स्कूल के समीप एक महीने से पानी की पाइप क्षतिग्रस्त है. हर दिन हजारों लीटर पानी बह रहा है. इसी मार्ग से विभागीय अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हुई.
हिनू चढ़ान में भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है, जिससे हर दिन हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. जब तक पानी की सप्लाई जारी रहती है, पानी बहता रहता है. यहां भी पिछले कई महीनों से यह स्थिति बरकरार है.
इंदिरा पैलेश के बगल से पीएचइडी कॉलोनी जानेवाली सड़क में भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. यहां पर भी जैसे ही पानी की सप्लाई शुरू होती है, पानी सड़क पर बहने लगता है. अब तक इसकी भी मरम्मत नहीं हुई.
डोरंडा युनुस चौक से मनीटोला जानेवाली सड़क में भी पुल से पहले पाइप लाइन करीब एक साल से क्षतिग्रस्त है. यहां हमेशा पानी बहता रहता है. इससे सड़क भी खराब हो गयी है. हमेशा बारिश की तरह कीचड़ का जमाव हो जा रहा है.
डाेरंडा काली मंदिर रोड से काठपुल जानेवाली सड़क में भी कई जगहों पर पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement