Advertisement
सीएनटी एक्ट में संशोधन से बनी भ्रामक स्थिति : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य में भ्रामक स्थिति बन गयी है. ऐसा दृश्य बना है, जो आनेवाले दिनों के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा. इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. इस पर विचार करने की जरूरत है. अर्जुन मुंडा […]
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य में भ्रामक स्थिति बन गयी है. ऐसा दृश्य बना है, जो आनेवाले दिनों के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा. इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. इस पर विचार करने की जरूरत है. अर्जुन मुंडा रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में मुंडारी पुस्तक के लोकार्पण सह साहित्य गोष्ठी कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पहले मूल्यांकन करना चाहिए :पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट भगवान बिरसा मुंडा के वर्षों के संघर्ष व उनके खून से सींचा हुआ कानून है. इसका मूल्यांकन पहले करना चाहिए. उन्होंने कहा : मैंने पूर्व में ही कहा था कि उन वर्गों के साथ पहले चर्चा होनी चाहिए, जिनके लिए अच्छा करने की बात की जा रही है. इस विषय पर व्यापक दृष्टिकोण से चर्चा होती, तो बेहतर होता. संशोधन संवैधानिक दृष्टि से कितना उपयुक्त है, इस पर विधिवेता के साथ राय-विमर्श होना चाहिए. एक्ट में संशोधन के लिए कौन कितना तैयार है, यह विचार का विषय है.
मौके पर भाजपा विधायक राम कुमार पाहन समेत कई साहित्यकार मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब इस संबंध में विधायक राम कुमार पाहन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा : मैं सरकार के फैसले के साथ हूं. अर्जुन मुंडा ने अपनी सोच व ज्ञान से यह बातें कही हैं. इस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement