Advertisement
टीपीसी के इनामी उग्रवादियों ने भी खोल रखे हैं बैंकों में खाते
रांची: टीपीसी के बड़े उग्रवादी लेवी के रूप में वसूले गये रुपये अपने बैंक खाते में रखते हैं. उग्रवादियों ने सिमरिया, टंडवा, लावालौंग स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में एकाउंट खोल रखा है. इसमें लाखों रुपये भी जमा कराये हैं. उग्रवादियों के इन बैंक खातों की जानकारी चतरा पुलिस को भी है. अब दूसरी एजेंसियों […]
रांची: टीपीसी के बड़े उग्रवादी लेवी के रूप में वसूले गये रुपये अपने बैंक खाते में रखते हैं. उग्रवादियों ने सिमरिया, टंडवा, लावालौंग स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में एकाउंट खोल रखा है. इसमें लाखों रुपये भी जमा कराये हैं. उग्रवादियों के इन बैंक खातों की जानकारी चतरा पुलिस को भी है. अब दूसरी एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है. सबसे अधिक चौंकानेवाली बात यह है कि जिन उग्रवादियों के बैंक खाते हैं, उन पर झारखंड सरकार ने 10 से 25 लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर रखी है.
एक-एक उग्रवादी के पास चार-पांच खाते : प्रभात खबर के पास इन उग्रवादियों के बैंक खातों के नंबर उपलब्ध हैं. एक-एक उग्रवादी के चार-पांच बैंक खाते भी हैं. बिंदु गंझू को पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था. टंडवा के एक बैंक में उसका खाता है. राम विनायक सिंह भोक्ता उर्फ आक्रमणजी पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. लावालौंग में स्थित एक बैंक की शाखा में उसका एकाउंट है. मंटू सिंह टीपीसी का सहयोगी है, उसके भी कई बैंकों में खाते हैं.
इसी तरह परमेश्वर गंझू के भी बैंकों में खाते हैं. परमेश्वर गंझू के पास से लेवी के रुपये बरामदगी की जांच इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) भी कर रहा है. इसी तरह ब्रजेश गंझू, मुकेश गंझू, अर्जुन गंझू, कबीर के भी बैंक में खाते हैं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में पुलिस ने जब बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया था, तब पुलिस को उसके बैंक खाते में एक करोड़ से भी अधिक रुपये मिले थे.
08 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करते हैं हर महीने
टंडवा व पिपरवार के कोयला कारोबारियों से टीपीसी के उग्रवादी हर माह करीब अाठ करोड़ रुपये की वसूली करते हैं. प्रति टन 265 रुपये के हिसाब से लेवी की वसूली की जाती है. पुलिस मुख्यालय प्रारंभ में इस खबर को गलत बताता था. लेकिन तत्कालीन एडीजी अभियान के निर्देश पर अप्रैल-मई 2014 में टंडवा में हुई छापामारी में टीपीसी उग्रवादियों के यहां से लाखों रुपये बरामद किये गये थे. 30 नवंबर 2015 को भी पुलिस ने छापामारी कर टीपीसी उग्रवादी के पास से 22 लाख रुपये जब्त किये थे. इसके बाद हुई एक अन्य छापामारी में परमेश्वर गंझू के ठिकानों से पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये जब्त किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement