पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती का कहना है कि युवक उसके दूर का रिश्तेदार है. युवक विनय कुमार से युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे काे अपना मोबाइल नंबर दिया. दोनों बातचीत करने और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों साथ-साथ घूमने फिरने भी लगे. युवक ने युवती से शादी का वादा किया. शादी के बहाने युवक, युवती को छह फरवरी से लेकर 27 जून के बीच कई बार पटेल चौक स्थित एक होटल ले गया. वहां युवती के साथ आरोपी युवक ने दो बार संबंध बनाया.
जब युवती ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया, तब वह कुछ दिन का समय मांगा. फिर उसने धीरे-धीरे युवती से मिलना कम कर दिया. जब युवती ने दुबारा विनय कुमार पर शादी के लिए दबाव बनाया, तब उसने शादी से इनकार कर दिया. उसने युवती से कहा कि जाओ, तुम्हें जो करना है कर लो. इसके बाद उसने युवती का फोन उठाना तक बंद कर दिया और रांची छोड़ कर हजारीबाग चला गया. पीड़ित युवती ने मामले की जानकारी चुटिया थाना की पुलिस को दी, तब चुटिया पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया. पुलिस जांच के दौरान आरोपी युवक के बारे में होटल के कर्मचारी से पूछताछ करेगी. होटल के रिकॉर्ड की जांच करने के साथ-साथ पुलिस वीडियो फुटेज भी देखेगी, ताकि दोनों के होटल में आने की पुष्टि हो सके.