27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भार से पानी लाकर दो एकड़ भूमि में ला दी हरित क्रांति

लातेहार: सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र में सरकार ने किसानों को जल छाजन जैसी महत्वकांक्षी योजना से जोड़ने का प्लान बनायी, लेकिन जलछाजन कार्यक्रम शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. धरातल पर नहीं उतरी योजनाएं, तो किसानों की आशा क्षीण होती दिखाई देने लेगी. सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र के सोनवार ग्राम निवासी जलेश्वर उरांव […]

लातेहार: सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र में सरकार ने किसानों को जल छाजन जैसी महत्वकांक्षी योजना से जोड़ने का प्लान बनायी, लेकिन जलछाजन कार्यक्रम शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. धरातल पर नहीं उतरी योजनाएं, तो किसानों की आशा क्षीण होती दिखाई देने लेगी. सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र के सोनवार ग्राम निवासी जलेश्वर उरांव ने अपने नाम की भांति स्वयं खेतों के लिए जल की व्यवस्था कर डाली. सरकारी योजनाओं की आसरा छोड़ कर अपनी जमा पूंजी सोनवार नाला को पाटने में लगा दिया और भार से ही पानी ला-ला कर करीब दो एकड़ भूमि मे हरित क्रांति ला दिया है. उनकी खेतों में धान की दो फसल के अलावा रवि एवं सब्जियां उत्पादित हो रही है.

श्री उरांव का कहना है कि अपने मेहनत की बदौलत वह अपने आठ सदस्यीय परिवार की अच्छी परवरिश भी कर रहा है तथा पूरे परिवार को रोजगार भी दे रखा है. पूरा परिवार खेतों मे मेहनत करता है, जो आसपास के क्षेत्रों में प्रेरणा का स्रोत के जैसा हो गया है. जलेश्वर की तर्ज पर नरेशगढ़ निवासी राफेल भेंगरा ने कोने नदी की ही धारा को कराहा बना कर अपनी खेतों तक पानी को ले गया. लगभग आधा िकमी तक नदी की धार में नाली बना कर खेतों को पानी पहुंचा कर सब्जी का फसल उगा काफी अच्छी पहचान बनायी तथा आर्थिक स्थित भी सुधारा.
जल छाजन से होना था 185.41 एकड़ मे सिंचाई का काम : केंद्र प्रायोजित समेकित जल प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सोनवार क्षेत्र की कुल 185.41 एकड़ भू-भाग पर, चांचू में 16.69 हेक्टेयर, पतरा में 176.13 हेक्टेयर, सरयू में 160.68 हेक्टेयर, घांसीटोला में 121.56 हेक्टेयर, रोल में 176.64 हेक्टेयर, उदयूपरा में 59.35 हेक्टेयर, हनुमान टोला मोड़ में 44 हेक्टेयर तथा ओरेया में 6.11 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए जलछाजन योजना वर्ष 2013-14 में बनायी तो गयी, लेकिन धरातल पर नहीं उतर सका, फिर भी किसानों ने अपनी जिद को नहीं छोड़ा और खुद के श्रम से मेहनत करके खेतों तक पानी पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें