19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व्यापारी के पास 8.5 करोड़ काला धन

रांची: आयकर सर्वे में श्री अलंकार ज्वेलर्स ग्रुप के मालिकों के पास 8.50 करोड़ रुपये का काला धन होने का सबूत मिला है. ग्रुप ने स्टॉक में पाये गये अंतर के मद्देनजर 2.5 करोड़ रुपये की घोषित आय होने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि वे 500 व 1000 के नोटों को रद्द किये […]

रांची: आयकर सर्वे में श्री अलंकार ज्वेलर्स ग्रुप के मालिकों के पास 8.50 करोड़ रुपये का काला धन होने का सबूत मिला है. ग्रुप ने स्टॉक में पाये गये अंतर के मद्देनजर 2.5 करोड़ रुपये की घोषित आय होने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि वे 500 व 1000 के नोटों को रद्द किये जाने के बाद बैंक में जमा कराये गये छह करोड़ रुपये का हिसाब देने में असमर्थ रहे. इस स्थिति को देखते हुए आयकर विभाग ने बैंक में जमा कराये गये रुपयों के बारे में अलग से जांच शुरू कर दी है.

आयकर विभाग को 500 व 1000 के नोटों का प्रचलन बंद होने के बाद इस ग्रुप द्वारा चार करोड़ रुपये बैंक में जमा कराये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्वे किया गया. आयकर उप निदेशक(अनुसंधान) मयंक मिश्रा के नेतृत्व में एक दिसंबर को रांची स्थित तीन, रामगढ़ और हजारीबाग की एक-एक दुकानों में सर्वे किया गया. सर्वे में जांच-पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि इस ग्रुप ने छह करोड़ रुपये(पुराने नोट) बैंक में जमा कराये. पूछताछ के दौरान ग्रुप के लोगों ने इसे पहले की बिक्री बतायी. हालांकि वह इससे संबंधित ब्योरा नहीं पेश कर सके. इसलिए आयकर अधिकारियों ने इस जमा राशि के सिलसिले में अलग से जांच शुरू कर दी है.

सर्वे के दौरान दुकानों के स्टॉक रजिस्टर में दर्ज जेवर की मात्रा और दुकानों में पायी गयी जेवर की मात्रा में भारी अंतर पाया गया. ग्रुप के लोगों ने स्टॉक में अंतर पाये जाने की वजह 2.5 करोड़ रुपये की अपनी अघोषित संपत्ति बतायी. इस पर टैक्स देने की बात स्वीकार कर ली. इसके साथ ही एक दिसंबर को शुरू हुआ सर्वे दो दिसंबर को समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें