रांची: पर्यटन विभाग अब झारखंड पर्यटन विकास पर्षद (झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड) का गठन करेगा. बोर्ड का काम पर्यटन के विकास के लिए अंतर विभागीय सहयोग व समन्वय स्थापित करना होगा. मुख्यमंत्री (सरकार बनने पर) की अध्यक्षता में बननेवाले इस बोर्ड के उपाध्यक्ष पर्यटन मंत्री होंगे. वहीं पर्यटन सचिव सहित विभिन्न विभागों के सचिव बोर्ड के सदस्य होंगे.
इसके अलावा होटल्स एसोसिएशन, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन, एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन व एनजीओ के वैसे प्रतिनिधि, जिन्होंने पर्यटन के क्षेत्र व इसके विकास में अहम भूमिका निभायी हो, बोर्ड में शामिल किये जायेंगे. हालांकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम पहले से है.
इधर, बोर्ड के अलावा पर्यटन विकास प्राधिकरण (ऑथोरिटी) भी प्रस्तावित है. यह पर्यटन की संभावना वाले विशेष क्षेत्र या पॉकेट के आधार पर बनेगा. संबंधित जिलों के उपायुक्त इसके मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीइओ) होंगे.
बड़े शहरों में टीआइसी खुलेंगे
पर्यटन विभाग दिल्ली व कोलकाता में पर्यटन सूचना केंद्र चलाता है. इधर चालू वित्तीय वर्ष में ऐसे कई टीआइसी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, भुवनेश्वर व जयपुर में शुरू किये जायेंगे, जिनका संचालन पीपीपी मोड में प्रस्तावित है. इन केंद्रों के माध्यम से झारखंड के पर्यटन स्थलों की जानकारी ले सकते हैं. इधर, रांची रेलवे स्टेशन पर झारखंड पर्यटन की जानकारी देने वाला सेंटर लगभग बंद ही रहता है.