Advertisement
ठंड दिखाने लगा असर पारा गिरा, छाया कोहरा
रांची: ठंड का असर राज्य में दिखने लगा है. न्यूनतम तापमान गिर रहा है. पिछले एक सप्ताह से राजधानी का न्यूनतम तापमान लगातार 10 से 13 डिग्री सेसि के बीच रह रहा है. बुधवार को भी राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम तापमान डालटेनगंज का रिकार्ड किया गया. वहां […]
रांची: ठंड का असर राज्य में दिखने लगा है. न्यूनतम तापमान गिर रहा है. पिछले एक सप्ताह से राजधानी का न्यूनतम तापमान लगातार 10 से 13 डिग्री सेसि के बीच रह रहा है. बुधवार को भी राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम तापमान डालटेनगंज का रिकार्ड किया गया. वहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.
इधर, राजधानी में बुधवार सुबह जबरदस्त कोहरा था. कई इलाकों में तो सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा. इस कारण गाड़ियों के परिचालन में भी परेशानी हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि आगे भी ठंड इसी तरह रहेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले पांच दिनों में राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहेगा.
कांके का तापमान सात डिग्री सेल्सियस : कांके का तापमान बुधवार को 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दो दिन पहले कांके का तापमान छह डिग्री पहुंच गया था. कांके के तापमान में राजधानी के शहरी क्षेत्र से तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस के अंतर चल रहा है. कांके का तापमान बीएयू द्वारा मापा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement