28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र का पोस्टमार्टम हुआ, यूडी केस दर्ज

रांची: डॉन बॉस्को के छात्र असीम भेंगरा के झूला से चोट लगने से हुई मौत के बाद इस संबंध में बरियातू थाना में उसके परिजनों ने बयान दिया़ मामला संदिग्ध होने के कारण मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया गया़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट अाने के बाद ही साफ हो पायेगा कि असीम की मौत कैसे हुई़ […]

रांची: डॉन बॉस्को के छात्र असीम भेंगरा के झूला से चोट लगने से हुई मौत के बाद इस संबंध में बरियातू थाना में उसके परिजनों ने बयान दिया़ मामला संदिग्ध होने के कारण मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया गया़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट अाने के बाद ही साफ हो पायेगा कि असीम की मौत कैसे हुई़ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है़.

पोस्टमार्टम के दौरान रिम्स पहुंची असीम भेंगरा की मां बहामनी हेम्ब्रम ने कहा कि अभी तक हमें हॉस्टल (सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ संत विनसेंट डी पॉल) इंचार्ज सिस्टर कुमुदनी ने जो बताया है, वही पता है़ हमें बताया गया कि असीम को चोट लगी है और उसे रिम्स लाया गया है. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ हालांकि झूला से चोट लगने का मामला सही नहीं लग रहा है़ छात्र की मां ने अपने इकलौते पुत्र की मौत की जांच की मांग की है़.

रिम्स में पोस्टमार्टम के दौरान सदर थाना प्रभारी भोला प्रसाद सिंह ने उसकी मां का बयान लिया़ बरियातू थाना में पोस्टमार्टम के दौरान दिये गये फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाने की बात की़ इधर, सदर थाना की पुलिस ने हॉस्टल में लगे झूले की भी जांच की़ साइको के खूंटी निवासी डॉन बॉस्को स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र असीम की मां ने बताया कि डॉन बास्को स्कूल में जून 2016 में उसका एडमिशन कराया गया था़ उसी के बाद से असीम सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ संत विनसेंट डी पॉल हाॅस्टल में रह रहा था़ असीम की मां बहामनी हेम्ब्रम के अनुसार सिरम टोली कब्रिस्तान में उसका अंतिम संस्कार किया गया़
झूला से चोट लगने से हुई मौत : सिस्टर्स ऑफ चेरिटी ऑफ संत विनसेंट डी पॉल हाॅस्टल की इंचार्ज सिस्टर कुमुदनी ने कहा कि मंगलवार की शाम चार बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह हॉस्टल आया था़ वह अपने अन्य दोस्तों के साथ झूला झूलने के लिए खड़ा था़ अचानक उसे झूले से सिर में गंभीर चोट लगी. जब वह जमीन पर गिर पड़ा, तो अन्य छात्रों ने हमलोगों को इसकी सूचना दी़ उसे तुरंत रिम्स ले जाया गया़ वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़.
फर्द बयान के आधार पर यूडी केस होगा दर्ज : बुधवार की रात असीम भेंगरा की मां बहामनी हेम्ब्रम के फर्द बयान के बाद असीम भेंगरा के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम किया गया़ बयान एक मजिस्ट्रेट के सामने हुआ़ उसमें बहामनी हेंम्ब्रम ने बताया है कि झूला से चोट लगने के कारण असीम जख्मी हुआ और रिम्स में उसकी मौत हुई़ सदर थाना प्रभारी भोला सिंह ने कहा कि फर्द बयान के आधार पर यूडी केस (अस्वाभाविक मौत का मामला) दर्ज होगा़.
बच्चों ने भी पुलिस को बताया, झूला से लगी थी चोट : सदर थाना प्रभारी ने हॉस्टल जाकर इस मामले में बच्चों से बात की. बच्चों ने उन्हें बताया कि वह एक बच्चे के साथ झूला की सीट के पीछे खड़ा होकर झूला झूल रहा था़ उसी दौरान पैर फिसलने से वह गिर गया़ जब झूला वापस आया, तो उसके सिर में चोट लग गयी़ गंभीर रूप से घायल होने के बाद बच्चों ने सिस्टरों को इसकी जानकारी दी और उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें