Advertisement
हाल डेली मार्केट का: राजधानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में कचरे का अंबार, बदबू से सभी परेशान
रांची: डेली मार्केट की सब्जी मंडी के दुकानदारों की मानें तो नगर निगम की ओर से कभी भी इस सब्जी मंडी में ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं करायी गयी. पिछले कई महीनों से यह कचरा यहां पड़ा हुआ है. कई बार निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया, बावजूद इसके आज तक […]
रांची: डेली मार्केट की सब्जी मंडी के दुकानदारों की मानें तो नगर निगम की ओर से कभी भी इस सब्जी मंडी में ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं करायी गयी. पिछले कई महीनों से यह कचरा यहां पड़ा हुआ है. कई बार निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया, बावजूद इसके आज तक इसकी सुध नहीं ली गयी है. नगर निगम का ट्रैक्टर भी यहां खानापूर्ति के लिए ही आता है, जो कभी एक, तो कभी दो ट्रैक्टर कचरा लेकर चला जाता है.
मजबूरी में बाजार के अंदर आते हैं लोग : पैसे वाले लोग बाजार के बाहर या प्रवेश द्वार के समीप की दुकानों से सब्जी खरीद कर निकल जाते है. जबकि, मध्यम तबके के खरीदारों और व्यापारियों को मंडी के अंदर तक आना पड़ता है. क्योंकि, थोक कारोबार व बाहर से सस्ता अंदर में सब्जी बिकती है. यहां पास में रहनेवाले लोग घरों व दुकानों में अगरबत्ती जला कर रखते हैं. उनका कहना है कि बिना इसके रहना मुश्किल है. वहीं, मक्खी व मच्छर भिनभिनाते रहते हैं सो अलग. बारिश में इस मंडी में आना मुश्किल है.
नालियां हैं जाम, इनसे भी उठती है बदबू : मंडी में सड़क के किनारे बनी नालियां भी जाम हैं, जिससे बारिश में सड़क से पानी बहने लगता है. अधिकतर जगहों पर नालियों पर भी अतिक्रमण है. इस वजह से नालियों की सफाई नहीं होती है और इसमें से उठनेवाली बदबू से भी लोग परेशान रहते हैं.
साफ-सफाई नहीं होने से हम परेशान हैं. मजबूरी में इस कचरे के सामने सब्जी बेचते हैं. यदि यह कचरा साफ हो जाये तो लोगों को बैठने के लिए भी काफी जगह मिलेगा. वहीं, खरीदारों की संख्या भी बढ़ेगी.
मोहसिन, सब्जी विक्रेता
लंबे समय से यह कचरा यहां डंप हो रहा है, जिसकी वजह से यहां कचरे का अंबार लग गया है. इससे उठनेवाली बदबू से हमलोग परेशान रहते हैं. इस गंदगी के बीच सब्जी बेचना हमलोगों की मजबूरी है.
बारिक, सब्जी विक्रेता
हर साल दस लाख रुपये का राजस्व देते हैं. इसके बावजूद साफ सफाई का यह आलम है. हमलोगों को हर दिन कचरा उठानेवाली गाड़ी बुलवानी पड़ती है. वह भी एक-दो ट्रैक्टर मुश्किल से लेकर जाता है.
शमीम, बाजार के अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement