Advertisement
जल्द ही नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी से जुड़ेगा रिम्स
रांची : राज्य का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी (एनएलएम) से जुड़ेगा. एनएलएम से जुड़ने से रिम्स के चिकित्सक, शिक्षक एवं विद्यार्थी विश्वस्तरीय शोध का अवलाेकन कर पायेंगे. एनएलएम रिम्स को एक पोर्टल मुहैया करायेगा, जिसका लाभ इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवाले लाइब्रेरी और फैकल्टी को मिलेगा. वर्तमान में रिम्स के चिकित्सक, शिक्षक एवं […]
रांची : राज्य का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी (एनएलएम) से जुड़ेगा. एनएलएम से जुड़ने से रिम्स के चिकित्सक, शिक्षक एवं विद्यार्थी विश्वस्तरीय शोध का अवलाेकन कर पायेंगे. एनएलएम रिम्स को एक पोर्टल मुहैया करायेगा, जिसका लाभ इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवाले लाइब्रेरी और फैकल्टी को मिलेगा.
वर्तमान में रिम्स के चिकित्सक, शिक्षक एवं विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय जनरल देखने का मौका नहीं मिल पाता है. एनएलएम ने रिम्स प्रबंधन से नेट की व्यवस्था एवं आइपी का ब्यौरा मांगा है. एनएलएम के पोर्टल में देश विदेश के पांच पब्लिशिंग हाउस को जोड़ा जायेगा. पोर्टल में करीब 243 जनरल को सम्मिलित किया जायेगा.
राज्य के चिकित्सकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मेडिकल साइंस में हो रहे शोधों और नयी तकनीकों की जानकारी मिल पायेगी. एनएलएम से शीघ्र ही अनुबंध होगा. उम्मीद है कि नया साल शुरू होते ही यह सुविधा मिलने लगेगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement