24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से कूच कर छह बच्चों के पिता की हत्या

रांची : न्यू मधुकम, श्रीराम नगर रोड नंबर-पांच निवासी छह बच्चों के पिता आदित्य शर्मा (35 वर्ष) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी़ उसका शव रातू थाना व पंडरा ओपी क्षेत्र के बोर्डर पर स्थित फुटकल टोली (रिंग रोड के किनारे) से बरामद किया गया. इस संबंध में मृतक के भाई सूरज […]

रांची : न्यू मधुकम, श्रीराम नगर रोड नंबर-पांच निवासी छह बच्चों के पिता आदित्य शर्मा (35 वर्ष) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी़ उसका शव रातू थाना व पंडरा ओपी क्षेत्र के बोर्डर पर स्थित फुटकल टोली (रिंग रोड के किनारे) से बरामद किया गया. इस संबंध में मृतक के भाई सूरज शर्मा के बयान पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पंडरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़.

आदित्य शर्मा के चाचा महेंद्र शर्मा ने बताया कि आदित्य का मोहल्ले में ही कोमल साउंड के नाम से दुकान था़ वह शादी, त्योहार में साउंड बॉक्स लगाने का काम करता था़ आदित्य शर्मा की चार पुत्री व पुत्र सूरज व प्रेम कुमार है़ं एक पुत्री की शादी हो चुकी है़ आदित्य 25 नवंबर से लापता था़ उसे अंतिम बार अरगोड़ा क्षेत्र में देखा गया था़ उस दौरान वह धनंजय कुमार के साथ था़ धनंजय कुमार ने आदित्य के घर वालों को बताया कि उस दिन रात आठ बजे हमने उसे रातू रोड में छोड़ दिया था़ उसके बाद वह कहां गया, इसकी जानकारी नहीं है़ महेंद्र शर्मा ने बताया कि जहां से शव बरामद किया गया है, उससे कुछ दूरी पर ही धनंजय कुमार का भी घर है़ .

इधर, पंडरा पुलिस को मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे रातू पुलिस द्वारा शव होने की जानकारी दी गयी. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची़ पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि शव आदित्य शर्मा का है़ पुलिस द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद आदित्य शर्मा की पत्नी वहां पहुंची और शव की शिनाख्त की़

आदित्य का महिला के साथ था अवैध संबंध
हत्या के इस मामले में मृतक आदित्य शर्मा के भाई सूरज शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसमें कहा गया है कि आदित्य शर्मा का रिंग रोड के समीप स्थित फुटकल टोली की रहनेवाली उर्मिला देवी के साथ अवैध संबंध था़ वह हमेशा वहां आना-जाना करता था़ महिला के पति धनंजय कुमार द्वारा आदित्य शर्मा की हत्या का अंदेशा जताया गया है़ सूरज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात आदित्य नशे में धनंजय के घर पहुंचा था़ उस समय आदित्य और धनंजय में मारपीट हुई़ धनंजय ने सूरज को बताया कि उस दिन हमलोगों ने आदित्य को समझा-बुझा कर भेज दिया था़ इसके बाद आगे क्या हुआ, इसकी हमें जानकारी नहीं है़ आदित्य के लापता होने पर सोमवार को सुखदेवनगर थाना में सनहा दर्ज कराया गया था़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें