रांची: भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी व अपने साथी खिलाड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा अभिनेत्री पाखी हेगड़े शुक्रवार को रेडियो धूम कार्यालय पहुंचे. श्री तिवारी ने रविवार को भोजपुरी दबंग व चेन्नई राइनोज के बीच होनेवाले मैच के बारे में श्रोताओं को बताया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में भोजपुरी गाने भी गाये. वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ एवं पाखी हेगड़े ने भोजपुरी के बारे में बातचीत की. तीनों ने श्रोताओं से अपनी बातें साझा की.
श्री तिवारी ने कहा कि रविवार को होनेवाले मैच में भोजपुरी दबंग टीम विजयी होती है, तो चैंपियन भी वही होगी. इस मैच के बाद उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी
पाखी हेगड़े कर्नाटक की रहनेवाली हैं, लेकिन, भोजपुरी में ऐसे बात कर रही थी, जैसे वह बिहार-झारखंड की रहने वाली हों. उन्होंने भोजपुरी बोल कर दर्शकों को काफी आकर्षित किया. इन तीनों ने पुन: रेडियो धूम आने की इच्छा जतायी. इस अवसर पर रेडियोधूम के आरजे साहिल ने भी अच्छा साथ दिया. इससे पूर्व मनोज तिवारी प्रभात खबर कार्यालय भी आये. उन्होंने प्रभात खबर के सहयोगियों से बातचीत की और मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.