12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं के तबादले का मामला लटका

रांची: पेयजल और स्वच्छता विभाग में अधीक्षण अभियंताओं का तबादला फिलहाल लटक गया है. तबादले की सूची में व्यापक फेरबदल किये जाने की वजह से ऐसा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि विभागीय मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल की ओर से तैयार की गयी तबादले की सूची में स्थापना समिति ने बदलाव किया है. विभाग […]

रांची: पेयजल और स्वच्छता विभाग में अधीक्षण अभियंताओं का तबादला फिलहाल लटक गया है. तबादले की सूची में व्यापक फेरबदल किये जाने की वजह से ऐसा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि विभागीय मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल की ओर से तैयार की गयी तबादले की सूची में स्थापना समिति ने बदलाव किया है. विभाग में एक दर्जन से अधिक अधीक्षण अभियंताओं के तबादले की प्रक्रिया जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई थी.

इसे लेकर प्रोन्नत अधीक्षण अभियंता समेत वर्षो से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों को बदलने की प्रक्रिया शुरू की गयी. विभागीय मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए तबादला सूची को स्थापना समिति के अध्यक्ष (विभाग के अपर मुख्य सचिव) के पास भेजा. स्थापना समिति के अध्यक्ष ने इस सूची को नियमसंगत बनाते हुए उसमें बदलाव किया. अब एक सप्ताह से विभागीय मंत्री के पास तबादले की संचिका पड़ी हुई है.

सूची में बदलाव की वजह से ऊहापोह की स्थिति भी बनी हुई है. इसमें चार वर्षो से रांची में ही पदस्थापित शंकर दास को रांची में ही स्टे करने की अनुशंसा की गयी थी. वहीं एक राजनेता की अनुशंसा पर प्रोन्नत अभियंता नवरंग सिंह को मनचाही जगह पर पदस्थापित करने का आग्रह भी किया गया था.इस संबंध में अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने बताया कि स्थापना समिति ने नियमों के तहत कार्य किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें